ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - Presindent Ramnath kovind

राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल इलाके (Summer hill Area) में मंगलवार की सुबह के पेड़ से रामपुर की जिला परिषद सदस्य (Rampur Zilla Parishad member) कविता कंटू का शव दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh till 1 pm
टॉप न्यूज
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 1:02 PM IST

शिमला के समरहिल इलाके में फंदे से लटकता मिला जिला परिषद सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल इलाके (Summer hill Area) में मंगलवार की सुबह के पेड़ से रामपुर की जिला परिषद सदस्य (Rampur Zilla Parishad member) कविता कंटू का शव दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची बालुगंज पुलिस (Baluganj police) ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है.

पहाड़ी दरकने से National Highway Five बंद, आवाजाही बाधित

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का जन्मदिन, जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने दी बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(lok sabha speaker om birla) के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp national president jp nadda) समेत कई नेताओं ने बधाई दी है और लंबी उम्र की कामना की.

हिमाचल के मरीन कमांडो अमित को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, सीएम जयराम ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मरीन कमांडो अमित सिंह राणा (Marine Commando Amit Singh Rana) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Presindent Ramnath kovind) ने शौर्य चक्र (Shurya Chakra) से सम्मानित किया है. 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए ऑपरेशन के दौरान टीम के साथ अमित राणा ने चार आतंकियों को मार गिराया था. अमित की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने उन्हें बधाई दी है.

बंद कमरे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. यह मुलाकात आज शाम करीब साढ़े 7 बजे सर्किट हाउस मंडी में हुई. बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक दोनों में बंद कमरे में गुफ्तगू हुई है. आश्रय शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने माना कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की है, लेकिन यह सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी और इस दौरान सदर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है.

हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के पारंपरिक अनाजों (traditional grains) की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसानों पर कृषि कानूनों (Agricultural Law) को वापस लेने के बाद किसी किस्म का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है.

हार पर मंथन के बाद बोले सीएम जयराम, Over Confidence के कारण हारी भाजपा

केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) में मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

टाइगर ऑफ वाटर के उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा हिमाचल, विलुप्त हो रही गोल्डन महाशीर को फिर मिलेगी पहचान

हिमाचल प्रदेश में महाशीर मछली राज्य के 3000 किलोमीटर नदी क्षेत्र में से 500 किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती है. गोल्डन महाशीर मछलियों (golden mahseer fishes) में टोर परिवार से सम्बन्ध रखती है. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है तो यहां मुख्य रूप से टोर पिटुरोरा और टू टोर प्रजाति पाई जाती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 हजार परिवार मत्स्य पालन (Fisheries) से जुड़े हैं.

नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) में राजधानी शिमला के पिछड़ने पर विपक्षी दल मुखर हो गए हैं. नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर (Tikender Panwar) ने इसके लिए भाजपा शासित नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

सर्दियों के मौसम (Winter Season) में हिमाचल का मौसम (Weather of Himachal) सुहाना हो जाता है. ऐसे में घूमने के शौकीन लोग हिमाचल का रुख कर सकते हैं. ठंड के मौसम में हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ से ढक जाती हैं और हरी-भरी घाटियों के मनोरम दृश्य देखने लायक होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हिमाचल के कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट (List of hills stations) लेकर आए हैं.

शिमला के समरहिल इलाके में फंदे से लटकता मिला जिला परिषद सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला के उपनगर समरहिल इलाके (Summer hill Area) में मंगलवार की सुबह के पेड़ से रामपुर की जिला परिषद सदस्य (Rampur Zilla Parishad member) कविता कंटू का शव दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची बालुगंज पुलिस (Baluganj police) ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, मामले की जांच में जुट गई है.

पहाड़ी दरकने से National Highway Five बंद, आवाजाही बाधित

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर पहाड़ी दरकने से खाची मोड़ बंद हो गया है, जिसके कारण आवाजाही बाधित(road closed) हो गई है. SDM ठियोग सौरभ जस्सल(sdm theog saurabh jassal) ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग(alternative route) का प्रयोग करने की अपील की है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का जन्मदिन, जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर ने दी बधाई

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला(lok sabha speaker om birla) के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के सीएम जयराम ठाकुर(cm jairam thakur) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(bjp national president jp nadda) समेत कई नेताओं ने बधाई दी है और लंबी उम्र की कामना की.

हिमाचल के मरीन कमांडो अमित को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, सीएम जयराम ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मरीन कमांडो अमित सिंह राणा (Marine Commando Amit Singh Rana) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Presindent Ramnath kovind) ने शौर्य चक्र (Shurya Chakra) से सम्मानित किया है. 2018 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चलाए ऑपरेशन के दौरान टीम के साथ अमित राणा ने चार आतंकियों को मार गिराया था. अमित की इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने उन्हें बधाई दी है.

बंद कमरे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा की मुलाकात

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के पोते आश्रय शर्मा ने सर्किट हाउस मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की. यह मुलाकात आज शाम करीब साढ़े 7 बजे सर्किट हाउस मंडी में हुई. बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक दोनों में बंद कमरे में गुफ्तगू हुई है. आश्रय शर्मा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने माना कि उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की है, लेकिन यह सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी और इस दौरान सदर क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई है.

हिमाचल में नहीं था कृषि कानूनों का असर, यहां मजबूत है मंडी व्यवस्था- वीरेंद्र कंवर

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल के पारंपरिक अनाजों (traditional grains) की पैदावार को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसानों पर कृषि कानूनों (Agricultural Law) को वापस लेने के बाद किसी किस्म का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा है.

हार पर मंथन के बाद बोले सीएम जयराम, Over Confidence के कारण हारी भाजपा

केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और पिछले लोकसभा चुनाव भी पार्टी ने 4 लाख से अधिक मतों से जीते थे. ऐसे में हम अपनी जीत को लेकर ओवर कॉंफिडेंट थे जिस कारण उपचुनाव में हार हुई है. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) में मंडी में उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को मिली हार पर मंथन करने के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.

टाइगर ऑफ वाटर के उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा हिमाचल, विलुप्त हो रही गोल्डन महाशीर को फिर मिलेगी पहचान

हिमाचल प्रदेश में महाशीर मछली राज्य के 3000 किलोमीटर नदी क्षेत्र में से 500 किलोमीटर क्षेत्र में पाई जाती है. गोल्डन महाशीर मछलियों (golden mahseer fishes) में टोर परिवार से सम्बन्ध रखती है. जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है तो यहां मुख्य रूप से टोर पिटुरोरा और टू टोर प्रजाति पाई जाती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 हजार परिवार मत्स्य पालन (Fisheries) से जुड़े हैं.

नगर निगम की लापरवाही से स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ा शिमला: टिकेंद्र पंवर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) में राजधानी शिमला के पिछड़ने पर विपक्षी दल मुखर हो गए हैं. नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर (Tikender Panwar) ने इसके लिए भाजपा शासित नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है.

सर्दियों के मौसम में घूमने का मन बना रहे हैं तो हिमाचल के इन डेस्टिनेशन की कर सकते हैं सैर

सर्दियों के मौसम (Winter Season) में हिमाचल का मौसम (Weather of Himachal) सुहाना हो जाता है. ऐसे में घूमने के शौकीन लोग हिमाचल का रुख कर सकते हैं. ठंड के मौसम में हिमाचल की पहाड़ियां बर्फ से ढक जाती हैं और हरी-भरी घाटियों के मनोरम दृश्य देखने लायक होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए हिमाचल के कुछ हिल स्टेशन की लिस्ट (List of hills stations) लेकर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.