ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - हिमाचल की 10 बड़ी खबर

बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. सीएम जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज के तहत निर्मित 104 बेडिड मेकशिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन किया है. प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी के साथ अंक तय करने के फार्मूले पर मंथन शुरू कर दिया है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 1:04 PM IST

गुड़िया केस: 8 जून तक टली दोषी की सजा पर सुनवाई

बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. कोरोना कर्फ्यू के चलते सुनवाई 8 जून तक टल गई है. तीन जून को आरोपी की सजा पर फैसला होना था, लेकिन इस बार भी सुनवाई टल गई है. इससे पहले भी तीन बार सजा पर फैसला टल चुका है.

CM जयराम ठाकुर ने भगरोटू में किया 104 बेडिड मेकशिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण

सीएम जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज के तहत निर्मित 104 बेडिड मेकशिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन किया है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही, सभी बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी.

हिमाचल में 12वीं की परीक्षाएं रद्द होना तय, 4 जून को रिपोर्ट सौंप सकते हैं अधिकारी

प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी के साथ अंक तय करने के फार्मूले पर मंथन शुरू कर दिया है. 4 जून को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर विद्यार्थी और विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान मिलने वाले सुझावों को 5 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में शिक्षा मंत्री रखेंगे.

देवभूमि में डिजिटल बाबा ने रमाई धूनी, डिजिटल कथाओं से युवाओं को लुभा रहे हैं हाईटेक बाबा

स्वामी राम शंकर(digital baba) को आज लोग डिजिटल बाबा के नाम से जानते हैं. 2009 में ये पहली बार धर्मशाला स्थित तपोवन में शिक्षा ग्रहण करने आए थे. कुछ साल यहां पर रहने के बाद बाबा देशभर के भ्रमण पर निकल गए. इस दौरान डिजिटल बाबा ने 16 अलग अलग राज्यों में जाकर भी शिक्षा ग्रहण की. 2017 में बाबा ने फिर हिमाचल का रुख किया और बाबा ने इस बार यहीं अपना डेरा जमा लिया. आज बाबा कांगड़ा के बैजनाथ में ही अपनी कुटिया बना कर रहे हैं.

सात महीने बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, तेल के टैंकरों की आवाजाही शुरू

देश-दुनिया में विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए भी बहाल हो गया. बीआरओ ने रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर बुधवार को सड़क मार्ग को खोला था. वहीं, अब तेल के टैंकर की आवाजाही शुरू कर दी गई है. तेल के टैंकर मनाली से लेह के लिए रोहतांग दर्रा होते हुए रवाना किए गए. कुछ दिनों बाद यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही की अनुमति भी बीआरओ की तरफ से मिल जाएगी.

IGMC के ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

आईजीएमसी में भी अब ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. आईजीएमसी के प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान मामले जरूर कम हुए. पहले 5000 के लगभग मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 1000 से नीचे पहुंच कर 800 तक मामले आने लगे हैं.

शिमला में रिश्ता शर्मसार: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

राजधानी शिमला के उपनगर भरड़ी में सौतेला पिता के द्वारा नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. अध्यापक ने शक होने पर स्कूल के चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी से जांच कराई. जांच में बलात्कार की बात सामने आने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में आवश्यक होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही होगी एंट्री

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में हर आने-जाने वाले को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही अस्पताल में जाने की इजाजत होगी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती होना पड़ेगा या फिर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.

कोरोना से जंग: विदेशों से भी हिमाचल को मिल रही मदद

कोरोना संकट के बीच विदेशों से भी हिमाचल प्रदेश को मदद मिल रही है. डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजे जा रहे हैं. यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही है.

कोरोना कर्फ्यू: नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त, 31 मई तक काटे 11774 चालान

कोरोना कर्फ्यू के दौरान 7 मई से 31 मई तक पुलिस विभाग ने फेस मास्क न पहनने पर कुल 11,774 चालान किए हैं. उल्लंघनकर्ताओं से 69 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. बाजार में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,093 चालान किए गए एवं उल्लंघनकर्ताओं से कुल 12 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अतिरिक्त 44 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं.

गुड़िया केस: 8 जून तक टली दोषी की सजा पर सुनवाई

बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है. कोरोना कर्फ्यू के चलते सुनवाई 8 जून तक टल गई है. तीन जून को आरोपी की सजा पर फैसला होना था, लेकिन इस बार भी सुनवाई टल गई है. इससे पहले भी तीन बार सजा पर फैसला टल चुका है.

CM जयराम ठाकुर ने भगरोटू में किया 104 बेडिड मेकशिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण

सीएम जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज के तहत निर्मित 104 बेडिड मेकशिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन किया है. इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आईसीयू, ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही, सभी बेड पर मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा भी मिलेगी.

हिमाचल में 12वीं की परीक्षाएं रद्द होना तय, 4 जून को रिपोर्ट सौंप सकते हैं अधिकारी

प्रदेश शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की तैयारी के साथ अंक तय करने के फार्मूले पर मंथन शुरू कर दिया है. 4 जून को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर विद्यार्थी और विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इस दौरान मिलने वाले सुझावों को 5 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में शिक्षा मंत्री रखेंगे.

देवभूमि में डिजिटल बाबा ने रमाई धूनी, डिजिटल कथाओं से युवाओं को लुभा रहे हैं हाईटेक बाबा

स्वामी राम शंकर(digital baba) को आज लोग डिजिटल बाबा के नाम से जानते हैं. 2009 में ये पहली बार धर्मशाला स्थित तपोवन में शिक्षा ग्रहण करने आए थे. कुछ साल यहां पर रहने के बाद बाबा देशभर के भ्रमण पर निकल गए. इस दौरान डिजिटल बाबा ने 16 अलग अलग राज्यों में जाकर भी शिक्षा ग्रहण की. 2017 में बाबा ने फिर हिमाचल का रुख किया और बाबा ने इस बार यहीं अपना डेरा जमा लिया. आज बाबा कांगड़ा के बैजनाथ में ही अपनी कुटिया बना कर रहे हैं.

सात महीने बाद बहाल हुआ रोहतांग दर्रा, तेल के टैंकरों की आवाजाही शुरू

देश-दुनिया में विख्यात पर्यटन नगरी मनाली का रोहतांग दर्रा अब वाहनों की आवाजाही के लिए भी बहाल हो गया. बीआरओ ने रोहतांग दर्रा से बर्फ हटाकर बुधवार को सड़क मार्ग को खोला था. वहीं, अब तेल के टैंकर की आवाजाही शुरू कर दी गई है. तेल के टैंकर मनाली से लेह के लिए रोहतांग दर्रा होते हुए रवाना किए गए. कुछ दिनों बाद यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही की अनुमति भी बीआरओ की तरफ से मिल जाएगी.

IGMC के ओपीडी में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

आईजीएमसी में भी अब ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. आईजीएमसी के प्रशानिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया की कोरोना की रोकथाम के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान मामले जरूर कम हुए. पहले 5000 के लगभग मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब 1000 से नीचे पहुंच कर 800 तक मामले आने लगे हैं.

शिमला में रिश्ता शर्मसार: सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार

राजधानी शिमला के उपनगर भरड़ी में सौतेला पिता के द्वारा नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. अध्यापक ने शक होने पर स्कूल के चाइल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी से जांच कराई. जांच में बलात्कार की बात सामने आने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में आवश्यक होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही होगी एंट्री

कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में हर आने-जाने वाले को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराना होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही अस्पताल में जाने की इजाजत होगी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती होना पड़ेगा या फिर होम आइसोलेशन में रखा जाएगा.

कोरोना से जंग: विदेशों से भी हिमाचल को मिल रही मदद

कोरोना संकट के बीच विदेशों से भी हिमाचल प्रदेश को मदद मिल रही है. डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि मदद के रूप में प्राप्त हुई चिकित्सा से संबंधित सामग्री व उपकरणों को प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यकतानुसार भेजे जा रहे हैं. यह मदद राज्य में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध हो रही है.

कोरोना कर्फ्यू: नियमों की अवहेलना पर प्रशासन सख्त, 31 मई तक काटे 11774 चालान

कोरोना कर्फ्यू के दौरान 7 मई से 31 मई तक पुलिस विभाग ने फेस मास्क न पहनने पर कुल 11,774 चालान किए हैं. उल्लंघनकर्ताओं से 69 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. बाजार में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 1,093 चालान किए गए एवं उल्लंघनकर्ताओं से कुल 12 लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. इसके अतिरिक्त 44 अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.