ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - molesting in shimla kotshera college

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहेंगे. हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव तो हिमाचल के हिस्से आए, लेकिन रेल नेटवर्क का (railway network in Himachal Pradesh) विस्तार न होने से उद्योग जगत को ट्रांसपोर्टेशन का लाभ नहीं मिलेगा. मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है. प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना(Snowfall In Himachal Pradesh) मौसम विभाग ने जताई है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten hindi news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 9:00 AM IST

जयसिंहपुर दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी के दूसरे घर को रेल विस्तार का इंतजार, हिमाचल में रेलवे नेटवर्क की कमी से रुकी विकास की रफ्तार

हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव तो हिमाचल के हिस्से आए, लेकिन रेल नेटवर्क का (railway network in Himachal Pradesh) विस्तार न होने से उद्योग जगत को ट्रांसपोर्टेशन का लाभ नहीं मिलेगा. यह तब है जब भाजपा के पितृ पुरुष और भारतीय राजनीति के सबसे चमकदार सितारों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर कहते थे. यही नहीं मनाली की प्रीणी में वाजपेयी जी की कोठी भी है. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल को अपना दूसरा घर (PM modi dream project for himachal) कहते हैं.

मंडी के स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती मामला, HC ने लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं कि वह फिलहाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमना, शिक्षा खंड बगस्याड, तहसील चच्योट, जिला मंडी में अंशकालिक मल्टी टास्क वर्कर की क्लॉज 18 के तहत मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020, के तहत (mandi school multi task worker recruitment case) नियुक्ति न करें. वहीं, प्रदेश हाईकोर्ट में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले (computer teacher recruitment case postponed) पर हो रही सुनवाई 28 दिसंबर के लिए टल गई है. न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ में मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई.

शिमला कोटशेरा कॉलेज छेड़छाड़ मामला, आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) में छात्रा से यौन उत्पीड़न (molesting in shimla kotshera college)करने वाले आरोपी प्रोफेसर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड (Professor of Kotshera College suspended)कर दिया. इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू की गई. शिक्षा निदेशक ने कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी(sexual harassment committee Kotshera College) से इसको लेकर जवाब मांगा है.

Smart City Dharamshala: विधायक विशाल नैहरिया ने स्मार्ट रोड के कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

धर्मशाला स्थित शिक्षा बोर्ड भवन से कोतवाली तक के रोड को स्मार्ट बनाने (Smart City Dharamshala) के लिए किए जा रहे कार्य का धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने निरीक्षण (MLA Vishal Nehria inspected the road) किया. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि यह रोड अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा.

Himachal Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावाना, इन इलाकों में रहेगा मौसम साफ

मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है. प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना(Snowfall In Himachal Pradesh) मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, प्रदेश केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस (Temperature in himachal)9.4 पहुंच गया.

कुपोषण के खिलाफ जंग! कुपोषित बच्चों के लिए हिमाचल सरकार ने तैयार की एसओपी

कुपोषण के मामले में बेहतर काम करने वाले हिमाचल प्रदेश ने बच्चों में (Malnutrition among children of Himachal) कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए एसओपी (SOP Himachal for malnourished children) तैयार की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 18 हजार 925 आंगनबाड़ी के केंद्रों में 5 लाख 99 हजार 643 लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर पर रजिस्टर किया जा रहा है. वहीं, अति कुपोषित व माध्यम कुपोषित बच्चों में कुपोषण प्रबंधन के लिए एनआरएचएम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग ने मिलकर एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है.

HP Police Bharti 2021: कांगड़ा में पुलिस भर्ती में पहुंचे 1500 उम्मीदवारों में से 784 सफल

कांगड़ा जिले में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के (HP Police Bharti 2021) 14वें दिन पुलिस मैदान धर्मशाला में 1500 पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई. पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान रविवार सुबह बुलाए गये कुल 1500 पुरुष उम्मीदवारों में से सिर्फ 1264 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे. इन उम्मीदवारों में से 10 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में (Dharamshala Police Ground) शामिल न हो सके.

Himachal Fully Vaccinated State: नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने वैक्सीनेशन को लेकर थपथपाई हिमाचल की पीठ

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज (Second dose of covid vaccine) के संदर्भ में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Himachal as a fully vaccinated state) करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने हिमाचल की पीठ थपथपाई है. डॉ. पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Facilities in Himachal Pradesh) देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर हैं.

KARSOG: टिक्कर में गौशाला में भड़की आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

करसोग उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सोरता के टिक्कर में मंगलवार (Fire in Cowshed in Tikkar) दोपहर बाद अचानक एक गौशाला में आग लग गई. ये गौशाला दुर्गा सिंह, पुत्र रामसिंह की बताई जा रही है. अग्निकांड से गौशाला के 2 कमरों सहित एक स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. जबकि स्टोर में रखी गई खाद के बैग, ट्री ऑइल व कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं.

जयसिंहपुर दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (himachal pradesh cm jaiarm thakur) आज जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर के एक दिवसीय दौरे पर (cm jairam thakur jaisinghpur tour) रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी के दूसरे घर को रेल विस्तार का इंतजार, हिमाचल में रेलवे नेटवर्क की कमी से रुकी विकास की रफ्तार

हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव तो हिमाचल के हिस्से आए, लेकिन रेल नेटवर्क का (railway network in Himachal Pradesh) विस्तार न होने से उद्योग जगत को ट्रांसपोर्टेशन का लाभ नहीं मिलेगा. यह तब है जब भाजपा के पितृ पुरुष और भारतीय राजनीति के सबसे चमकदार सितारों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना घर कहते थे. यही नहीं मनाली की प्रीणी में वाजपेयी जी की कोठी भी है. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल को अपना दूसरा घर (PM modi dream project for himachal) कहते हैं.

मंडी के स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर भर्ती मामला, HC ने लगाई रोक, सरकार से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए हैं कि वह फिलहाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुमना, शिक्षा खंड बगस्याड, तहसील चच्योट, जिला मंडी में अंशकालिक मल्टी टास्क वर्कर की क्लॉज 18 के तहत मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020, के तहत (mandi school multi task worker recruitment case) नियुक्ति न करें. वहीं, प्रदेश हाईकोर्ट में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती मामले (computer teacher recruitment case postponed) पर हो रही सुनवाई 28 दिसंबर के लिए टल गई है. न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की खंडपीठ में मामले पर मंगलवार को सुनवाई हुई.

शिमला कोटशेरा कॉलेज छेड़छाड़ मामला, आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) में छात्रा से यौन उत्पीड़न (molesting in shimla kotshera college)करने वाले आरोपी प्रोफेसर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड (Professor of Kotshera College suspended)कर दिया. इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू की गई. शिक्षा निदेशक ने कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी(sexual harassment committee Kotshera College) से इसको लेकर जवाब मांगा है.

Smart City Dharamshala: विधायक विशाल नैहरिया ने स्मार्ट रोड के कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

धर्मशाला स्थित शिक्षा बोर्ड भवन से कोतवाली तक के रोड को स्मार्ट बनाने (Smart City Dharamshala) के लिए किए जा रहे कार्य का धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नैहरिया ने निरीक्षण (MLA Vishal Nehria inspected the road) किया. विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि यह रोड अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा.

Himachal Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावाना, इन इलाकों में रहेगा मौसम साफ

मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रहने के बाद अब मौसम फिर बिगड़ने वाला है. प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय हिस्सों में आठ और नौ दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना(Snowfall In Himachal Pradesh) मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, प्रदेश केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस (Temperature in himachal)9.4 पहुंच गया.

कुपोषण के खिलाफ जंग! कुपोषित बच्चों के लिए हिमाचल सरकार ने तैयार की एसओपी

कुपोषण के मामले में बेहतर काम करने वाले हिमाचल प्रदेश ने बच्चों में (Malnutrition among children of Himachal) कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए एसओपी (SOP Himachal for malnourished children) तैयार की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 18 हजार 925 आंगनबाड़ी के केंद्रों में 5 लाख 99 हजार 643 लाभार्थियों को पोषण ट्रैकर पर रजिस्टर किया जा रहा है. वहीं, अति कुपोषित व माध्यम कुपोषित बच्चों में कुपोषण प्रबंधन के लिए एनआरएचएम तथा महिला एवं बाल विकास विभाग ने मिलकर एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की है.

HP Police Bharti 2021: कांगड़ा में पुलिस भर्ती में पहुंचे 1500 उम्मीदवारों में से 784 सफल

कांगड़ा जिले में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के (HP Police Bharti 2021) 14वें दिन पुलिस मैदान धर्मशाला में 1500 पुरुष उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता एवं दक्षता परीक्षा सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई. पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान रविवार सुबह बुलाए गये कुल 1500 पुरुष उम्मीदवारों में से सिर्फ 1264 उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे. इन उम्मीदवारों में से 10 अभ्यर्थी दस्तावेज सही न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में (Dharamshala Police Ground) शामिल न हो सके.

Himachal Fully Vaccinated State: नीति आयोग के सदस्य डॉ. पॉल ने वैक्सीनेशन को लेकर थपथपाई हिमाचल की पीठ

कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज (Second dose of covid vaccine) के संदर्भ में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल (Himachal as a fully vaccinated state) करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने हिमाचल की पीठ थपथपाई है. डॉ. पॉल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Facilities in Himachal Pradesh) देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर हैं.

KARSOG: टिक्कर में गौशाला में भड़की आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

करसोग उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत सोरता के टिक्कर में मंगलवार (Fire in Cowshed in Tikkar) दोपहर बाद अचानक एक गौशाला में आग लग गई. ये गौशाला दुर्गा सिंह, पुत्र रामसिंह की बताई जा रही है. अग्निकांड से गौशाला के 2 कमरों सहित एक स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. जबकि स्टोर में रखी गई खाद के बैग, ट्री ऑइल व कृषि उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.