ETV Bharat / city

हिमाचल की बड़ी खबरें @9 AM - परविहन मंत्री बिक्रम ठाकुर

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन द्वारा संसद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परविहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के अपने स्टाफ के साथ क्वारंटाइन हो गए हैं. पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और उनके विधायकों पर जुबानी हमला बोला है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की बड़ी खबरें.

top news of himachal pradesh
top news of himachal pradesh
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:59 AM IST

अनुराग ठाकुर पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को सीएम ने बताया देवभूमि का अपमान

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन द्वारा संसद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और देवभूमि का अपमान करार दिया है.

मंत्री बिक्रम ठाकुर हुए क्वारंटाइन, ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

परविहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के अपने स्टाफ के साथ क्वारंटाइन हो गए हैं. ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परविहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने एहतियातन लिया फैसला.

बुजुर्गों से भरी बस करेगी सबसे पहले अटल टनल पार

पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल (रोहतांग) का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके दौरे की तिथि निर्धारित कर दी है.

जून में निकाली गई हेल्पर-टी मेट की भर्ती में दिव्यांग के लिए रखी जाए एक सीट

हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड ने जूनियर मेट व हेल्पर के लिए 1892 पदों पर भर्तियां निकाली थी. इस मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व बिजली बोर्ड को आदेश दिए कि वह इन पदों को भरते समय दिव्यांग श्रेणी के प्रार्थी के लिए एक पद रिक्त रखे. मामले पर अगली सुनवाई 30 सितंबर को निर्धारित की गई है.

किन्नौर में कोरोना से पहली मौत, 81 वर्षीय बजुर्ग ने तोड़ा दम

सापनी गांव के 81 वर्षीय बजुर्ग जो सोमवार दोपहर बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में दाखिल हुए थे. इन्हें सांस लेने दिक्कत आ रही थी. इसी के चलते इनका कोविड टेस्ट लिया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वहीं आज शाम उनकी मौत हो गई.

18 साल से नहीं मिला इस 23 वर्षीय शहीद को सम्मान

एक मां पिछले 18 साल से अपने शहीद बेटे के लिए सरकार की ओर से की गई घोषणाओं को पूरा करने के दफ्तरों के चक्कर काट रही थी. अब मजबूरन प्रशासन और सरकार की ओर से नजरअंदाज होने के बाद सोमवार को बेटे का कीर्ति चक्र वापस करने के लिए राज्यपाल के द्वार पहुंच गई.

त्रिलोक कपूर का कांग्रेस पर पलटवार, कहा: पहले किसान बिल को पढ़े विपक्ष

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह बिल किसानों की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष बिना बिल को पढ़े ही इस बिल के बारे में किसानों के बीच गलत प्रचार कर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है.

HPCA स्टेडियम धर्मशाला के द्वार खोलने पर 26 तारीख की बैठक में होगा फैसला

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को पर्यटकों और खिलाड़ियों के लिए खोलने के लिए एचपीसीए प्रबंधन पहले अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा. 26 सितंबर को होने वाली इस बैठक में कई स्टेडियम को खोलने सहित कई अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक पर हो कार्रवाई: सोहनलाल ठाकुर

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और उनके विधायकों पर जुबानी हमला बोला है. पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार आम जनता को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के नियमों को अपना रही है, जबकि भाजपा के नेता ही अपनी सरकार के मुंह पर कालिख पोतकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

किसान की दशा और दिशा सुधार में मील का पत्थर साबित होगें कृषि विधेयक: धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कृषि विधयकों के पारित होने से किसान की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. धूमल ने कृषि-कृषक हितैषी बिल के संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार प्रकट करते हुए समस्त किसान भाइयों को बधाई दी है.

अनुराग ठाकुर पर कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को सीएम ने बताया देवभूमि का अपमान

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सांसद अधीर रंजन द्वारा संसद में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और देवभूमि का अपमान करार दिया है.

मंत्री बिक्रम ठाकुर हुए क्वारंटाइन, ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

परविहन मंत्री बिक्रम ठाकुर के अपने स्टाफ के साथ क्वारंटाइन हो गए हैं. ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परविहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने एहतियातन लिया फैसला.

बुजुर्गों से भरी बस करेगी सबसे पहले अटल टनल पार

पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल (रोहतांग) का लोकार्पण करेंगे. उसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके दौरे की तिथि निर्धारित कर दी है.

जून में निकाली गई हेल्पर-टी मेट की भर्ती में दिव्यांग के लिए रखी जाए एक सीट

हिमाचल राज्य विद्युत बोर्ड ने जूनियर मेट व हेल्पर के लिए 1892 पदों पर भर्तियां निकाली थी. इस मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व बिजली बोर्ड को आदेश दिए कि वह इन पदों को भरते समय दिव्यांग श्रेणी के प्रार्थी के लिए एक पद रिक्त रखे. मामले पर अगली सुनवाई 30 सितंबर को निर्धारित की गई है.

किन्नौर में कोरोना से पहली मौत, 81 वर्षीय बजुर्ग ने तोड़ा दम

सापनी गांव के 81 वर्षीय बजुर्ग जो सोमवार दोपहर बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में दाखिल हुए थे. इन्हें सांस लेने दिक्कत आ रही थी. इसी के चलते इनका कोविड टेस्ट लिया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वहीं आज शाम उनकी मौत हो गई.

18 साल से नहीं मिला इस 23 वर्षीय शहीद को सम्मान

एक मां पिछले 18 साल से अपने शहीद बेटे के लिए सरकार की ओर से की गई घोषणाओं को पूरा करने के दफ्तरों के चक्कर काट रही थी. अब मजबूरन प्रशासन और सरकार की ओर से नजरअंदाज होने के बाद सोमवार को बेटे का कीर्ति चक्र वापस करने के लिए राज्यपाल के द्वार पहुंच गई.

त्रिलोक कपूर का कांग्रेस पर पलटवार, कहा: पहले किसान बिल को पढ़े विपक्ष

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह बिल किसानों की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और विपक्ष बिना बिल को पढ़े ही इस बिल के बारे में किसानों के बीच गलत प्रचार कर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है.

HPCA स्टेडियम धर्मशाला के द्वार खोलने पर 26 तारीख की बैठक में होगा फैसला

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को पर्यटकों और खिलाड़ियों के लिए खोलने के लिए एचपीसीए प्रबंधन पहले अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा. 26 सितंबर को होने वाली इस बैठक में कई स्टेडियम को खोलने सहित कई अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर बीजेपी विधायक पर हो कार्रवाई: सोहनलाल ठाकुर

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर और उनके विधायकों पर जुबानी हमला बोला है. पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार आम जनता को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के नियमों को अपना रही है, जबकि भाजपा के नेता ही अपनी सरकार के मुंह पर कालिख पोतकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

किसान की दशा और दिशा सुधार में मील का पत्थर साबित होगें कृषि विधेयक: धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कृषि विधयकों के पारित होने से किसान की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है. धूमल ने कृषि-कृषक हितैषी बिल के संसद के दोनों सदनों से पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार प्रकट करते हुए समस्त किसान भाइयों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.