ज्वालामुखी के रहने वाले राम लोक धनोटिया को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
BREAKING LIVE: राम लोक धनोटिया बने हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन - शिमला में बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया
19:15 August 06
राम लोक धनोटिया बने हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन
17:47 August 06
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप.
पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
16:37 August 06
निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची
शिलाई क्षेत्र के बोहराड़ के समीप बड़ा हादसा होने से टल गया है. एक निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची है. सभी यात्रियों सहित चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है.
12:30 August 06
हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को 75 के बजाय अब 1 करोड़ देगी हिमाचल सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी टीम में हिमाचल के खिलाड़ी वरुण कुमार को अब एक करोड़ रुपए दिया जाएगा. इसके अलावा योग्यता के अनुसार पुलिस विभाग में डीएसपी की नौकरी दी जाएगी. नियमो में परिवर्तन कर राशि को एक करोड़ किया गया.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि गुरुवार को 75 लाख की बात कही गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने मुझे देर रात को बुलाया और कहा कि राशि बढ़ाई जानी चाहिए इसलिए नियमों में संशोधन कर यह राशि 1 करोड़ की गई है. खेल मंत्री ने कहा कि 7 करोड़ नाहन में एस्ट्रो ट्रफ के लिए दिया जाएगा. कांगड़ा चम्बा में एक एकेडमी खोलने पर विचार किया जाएगा.
11:37 August 06
कनलोग इलाके में गुरुवार देर रात तेंदुआ एक 5 साल की बच्ची को उठा ले गया.
शिमला: राजधानी शिमला के कनलोग इलाके में बने मजदूरों के एक ढारे से गुरुवार देर रात तेंदुआ एक 5 साल की बच्ची को उठा ले गया. देर रात तक बच्ची की तलाश की गई. हालांकि देर रात वन्यजीव विभाग को लड़की के कुछ कपड़े मिले थे. कुछ जगहों से खून के धब्बे भी मिले थे. शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान बच्ची का सिर मिला है. बच्ची का नाम प्रियंका सुपुत्री मनोज गांव बेरटोली डाकघर- टोटो , तहसील व जिला- गुमला (झारखण्ड) व उम्र 05 साल 02 महीने पता चला है. बच्ची अपनी दादी सुखमति और दादा सुमरा के साथ कनलोग में रहती थी. बच्ची के मां-बाप झारखंड में हैं.
वहीं, इस मामले में कनलोग की पार्षद बृज सूध ने बताया कि साथ लगते जंगल से बच्ची का सिर बरामद किया गया है. वन्य जीव विभाग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान
19:15 August 06
राम लोक धनोटिया बने हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन
ज्वालामुखी के रहने वाले राम लोक धनोटिया को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
17:47 August 06
राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन नियुक्त किए गए पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप.
पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
16:37 August 06
निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची
शिलाई क्षेत्र के बोहराड़ के समीप बड़ा हादसा होने से टल गया है. एक निजी बस गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची है. सभी यात्रियों सहित चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर रवाना हो गई है.
12:30 August 06
हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार को 75 के बजाय अब 1 करोड़ देगी हिमाचल सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉकी टीम में हिमाचल के खिलाड़ी वरुण कुमार को अब एक करोड़ रुपए दिया जाएगा. इसके अलावा योग्यता के अनुसार पुलिस विभाग में डीएसपी की नौकरी दी जाएगी. नियमो में परिवर्तन कर राशि को एक करोड़ किया गया.
खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि गुरुवार को 75 लाख की बात कही गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने मुझे देर रात को बुलाया और कहा कि राशि बढ़ाई जानी चाहिए इसलिए नियमों में संशोधन कर यह राशि 1 करोड़ की गई है. खेल मंत्री ने कहा कि 7 करोड़ नाहन में एस्ट्रो ट्रफ के लिए दिया जाएगा. कांगड़ा चम्बा में एक एकेडमी खोलने पर विचार किया जाएगा.
11:37 August 06
कनलोग इलाके में गुरुवार देर रात तेंदुआ एक 5 साल की बच्ची को उठा ले गया.
शिमला: राजधानी शिमला के कनलोग इलाके में बने मजदूरों के एक ढारे से गुरुवार देर रात तेंदुआ एक 5 साल की बच्ची को उठा ले गया. देर रात तक बच्ची की तलाश की गई. हालांकि देर रात वन्यजीव विभाग को लड़की के कुछ कपड़े मिले थे. कुछ जगहों से खून के धब्बे भी मिले थे. शुक्रवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान बच्ची का सिर मिला है. बच्ची का नाम प्रियंका सुपुत्री मनोज गांव बेरटोली डाकघर- टोटो , तहसील व जिला- गुमला (झारखण्ड) व उम्र 05 साल 02 महीने पता चला है. बच्ची अपनी दादी सुखमति और दादा सुमरा के साथ कनलोग में रहती थी. बच्ची के मां-बाप झारखंड में हैं.
वहीं, इस मामले में कनलोग की पार्षद बृज सूध ने बताया कि साथ लगते जंगल से बच्ची का सिर बरामद किया गया है. वन्य जीव विभाग के डीएफओ कृष्ण कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बरसात ने दिए हिमाचल को जख्म, अब तक 700 करोड़ का नुकसान...222 लोगों की गई जान