शिमला: हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक दिन में 53 लोगों की मौत हुई है. सोमवार को कोरोना के 4,359 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 34,417 है.
4,359 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,35,782 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 99,400 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.
ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.
2,355 संक्रमित हुए स्वस्थ्य
4,359 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 35 हजार 782 पर जा पहुंचा है. सोमवार को 2,355 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1,925 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 97 हजार 045 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 27 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
कुल 16,45,146 लोगों के कोरोना टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 16,45,146 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,02,326 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 7,038 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
आज किस जिले में कितने मामले
जिला | मामले |
बिलासपुर | 317 |
चंबा | 269 |
हमीरपुर | 381 |
कांगड़ा | 1543 |
किन्नौर | 74 |
कुल्लू | 147 |
लाहौल और स्पीति | 27 |
मंडी | 96 |
शिमला | 241 |
सिरमौर | 438 |
सोलन | 402 |
उना | 424 |
कुल | 4,359 |
बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1543 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 27 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 18 संक्रमितों की मौत हुई है.
शिमला में मौतों का आंकड़ा 400 से पार, सोमवार को 13 कोरोना मरीजों की मौत
शिमला जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 400 को पार कर चुका है. गौर रहे कि प्रदेश में कांगड़ा और शिमला जिला में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं. सोमवार को जहां शिमला जिला में 234 नए मामले आए तो वहीं 13 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई.
नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले जुब्बल कोटखाई से दर्ज हुए हैं. यहां 20 मामले पॉजिटिव आए हैं, जबकि मतियाना में 17 और कुमारसेन व रामपुर में 16-16 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा संजोली 14, आइजीएमसी 10, न्यू शिमला 6, विकासनगर 6, कसुम्पटी 5, पंथाघाटी 8, चक्कर 3, महली 3, मल्याणा 2, छोटा शिमला 8, समरहिल 1, मॉलरोड 2, भटाकुफर 1, खलिनी 4, रामबाज़ार 2, मुंडाघाट 4, बलुग5 1, जाखू 2, धामी 5, लकडबज़ार 5, लोरबाज़ार 1, टूटीकंडी 2, बनुटी 3, ढली 5, घनाहट्टी 3, कृष्णनगर 1, कनलोग 1, शनान 1, संगटी 1, टुटु 5, तारादेवी 1, शोघी 1, कालीबाड़ी 1, डीडीयू 4, मिलिट्री अस्पताल 5, मशोबरा 9, सुन्नी 4, ननखड़ी 5, रोहड़ू 1, चिड़गाओ 6, सिरमोर 2, सोलन 4, कांगड़ा 1, मंडी 2, कुल्लू 1, बिलासपुर 2 और चम्बा से 1 मामला पॉजिटिव आया है.
जिले में 13 लोगों की कोरोना से मौत
जिले में सोमवार को 13 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. जिसमें पहला मामला 60 साल के कृष्णनगर के व्यक्ति का है. जिसे 3 मई को एडमिट किया गया था मरीज को निमोनिया था, जिसकी रविवार देर रात मौत हो गई. दूसरा मामला 45 साल समरहिल शिमला की महिला का है. मरीज को 8 मई को अस्पताल लाया गया था जिसकी देर रात मौत हो गई. तीसरा मामला 78 साल की सैंज देहरादून की महिला का है मरीज को 7 मई को आईजीएमसी एडमिट किया गया था, जिसकी रविवार देर रात मौत हो गई.
चौथा मामला 32 साल के कसुम्पटी के युवक का है, मरीज को 9 मई को एडमिट किया गया था. मरीज की देर रात मौत हो गई. पांचवां मामला 47 साल के हमीरपुर के व्यक्ति का है मरीज को डायबिटीज की शिकायत थी जिसके चलते 7 मई को एडमिट किया गया था और 9 देर रात बहुत हो गई. छठा मामला 68 साल की रामपुर के व्यक्ति का है सातवां मामला 55 साल की ठियोग की महिला का है. आठवां मामला 70 साल शिमला की महिला का है, जिनकी सोमवार दोपहर मौत हो गई. इसके अलावा 9वां मामला 73 साल की चंबाघाट की महिला का है व 10वां मामला 56 साल की पच्छाद सिरमौर की महिला का है. 11वां मामला 76 साल की गंज बाजार की महिला का जबकि 12वां मामला शिमला के ही व्यक्ति का है. 13वां मामला 54 साल के सांगला किन्नौर के व्यक्ति का है.
सिरमौर में कोरोना संक्रमण से 4 की मौत, 171 नए मामले आए सामने
सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. देर शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट में सोमवार को जिले में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों ने दम तोड़ा, जबकि कोरोना संक्रमण के भी काफी मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात यह रही है कि जिले में सोमवार को काफी संख्या में लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.
सिरमौर प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक जिला में सोमवार को 4 ओर कोरोना संक्रमित मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पहले मामले में 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की सोमवार शाम करीब 5 बजे नाहन मेडिकल काॅलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. कमरऊ तहसील के कांडो गांव से ताल्लुक रखने वाले उक्त व्यक्ति को 5 मई को नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती करवाया गया था. एक अन्य मामले में 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने सराहां डेडिकेटिड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि तीसरे मामले में 70 वर्षीय व्यक्ति की डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर पांवटा साहिब में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक व्यक्ति बेहड़ेवाला का रहने वाला था. वहीं, चौथे मामले में 55 वर्षीय व्यक्ति ने निजी अस्पताल जुनेजा में बनाए गए डेडिकेटिड कोविड हेल्थ सेंटर में सुबह 10 बजे दम तोड़ दिया.
सरकाघाट में मंडी का कहर!
सरकाघाट में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खंड विकास अधिकारी सरकाघाट और उनकी पत्नी सहित सरकाघाट क्षेत्र में कुल 98 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की पुष्टि एसएमओ नागरिक अस्पताल सरकाघाट और बीएमओ बलद्वाड़ा ने की है. सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इन सभी मरीजों के प्राइमरी संपर्क में आए हुए सभी लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. एसएमओ नागरिक अस्पताल पीएल वर्मा ने बताया कि नागरिक अस्पताल में सोमवार को कुल 65 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें खंड विकास अधिकारी गोपालपुर और उनकी पत्नी भी शामिल हैं. उधर, बीएमओ अशोक चौहान ने बताया कि बलद्वाड़ा स्वास्थ्य खंड में सोमवार को कुल 312 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 73 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
धर्मपुर में भी कोरोना का कहर!
धर्मपुर उपमंडल में एक फिर कोरोना ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. क्षेत्र में 110 करोना पोजिटिव के मामले सामने आए हैं. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में लोगों को और सर्तक रहने की जरूरत है और लोग अभी भी कई जगह नियमों की अनदेखी कर रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि गांव के गांव इसकी चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्मपुर उपमंडल की सरसकान पंचायत के कुसरी गांव में एक साथ 12 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वहीं इसी पंचायत के रखेड़ा गांव में भी 8 लोग करोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पंचायत में दहशत का महौल है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रवासी हिमाचलियों के लिए दिए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर: अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में सख्ती, सुनसान नजर आया शिमला का माल रोड