किन्नौर: जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आधे रिकांगपिओ बाजार को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकांगपिओ बाजार में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. ऐसे में रिकांगपिओं के दुकानों को सील्ड किया गया है और इन दुकानों में आवाजाही भी बंद की गई है.
अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ के अलावा कल्पा की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में डॉक्टर के परिवार को भी आइसोलेट किया गया है. उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ बाजार के अलावा बीडीओ कार्यालय को भी दो दिन के लिए सील किया गया है.
इस कार्यालय में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इसके सम्पर्क में आने वाले लोगों सहित रिकांगपिओ के सभी कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के टेस्ट लिए जा रहे है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में कोरोना मरीजों के आने के बाद पूरे बाजार में हलचल कम हुई है और दुकानों को सील करने के बाद बाजार के व्यापार पर भी काफी प्रभाव पड़ा है.
बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में अबतक करीब 15 के आसपास कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. वहीं, एक मामला युवरिंगि गांव में है. वहीं, अब तक 67 मामले सक्रिय है 5 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. 51 लोग घर पर आइसोलेशन में है 206 लोग स्वस्थ हो चुके है और 4 लोग शिमला आईजीएमसी में दाखिल है.