शिमला: इंदिरा गांधी खेल परिसर में शुक्रवार से राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. इस प्रतियोगिता में 150 के लगभग प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने किया. इस दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बॉक्सिंग हिमाचल का लोकप्रिय खेल है. उन्होंने कहा कि बहुत से बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
अभी हाल ही में खेलो इंडिया में बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने गोल्ड हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जलवायु ही ऐसी है कि यहां के खिलाड़ी शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं. प्रदेश के खिलाड़ियों को बॉक्सिंग की ओर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, उन्होंने विशेष रूप से युवाओं का आह्वान किया कि वे नए भारत के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दें और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर राष्ट्रहित में अपनी ऊर्जा लगाएं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी.
वहीं, संघ के अध्यक्ष राजेश भंडारी ने कहा कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका भी दिया जाएगा. सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन अलग अलग भार वर्ग में खेले गए. इसमें 35 किलो भार वर्ग में पियूश ठाकुर, अखिलेश, पवित्र, अरूण, अभिषेक, सूरज नेगी, सूरत, जतीन व नकु ल विजेता रहे. वहीं, 40 किलो भार में विवेकानंद, अमन, सौरभ, विशाल, आशिष चौहान व आर्यन विजेता रहे. वहीं, 46 किलो भार में राहुल, आयाज हुसैन व शिव प्रकाश जीते. 37 किलो भार में प्रशांत व रोहित विजेता रहे. 43 किलो भार में सूरज और दीपक. 46 किलो भार में पुष्पेंद्र, सूर्यांश और शिवम विजेता रहे.