शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठक आने वाली 27, 28 व 29 मई को शिमला में (National Executive Council meeting of ABVP l in Shimla)होगी. बैठक में देश भर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेंगे. एबीवीपी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने बताया कि हिमाचल में वर्ष 1982 के बाद 40 वर्षों के बाद शिमला में होगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष में 2 बार अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक का आयोजन करती है. इस बैठक में देश भर से अभाविप के राष्ट्रीय पदाधिकारी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेते हैं. इस बैठक में देश भर के सम-सामयिक विषयों पर मंथन किया जाएगा व आगामी योजना बनाई जाएगी.
बैठक में देश भर से प्रत्येक राज्यों से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कार्यकर्ता एक स्थान पर एकत्रित होंगे. सभी क्षेत्रों से युवा इस बैठक में एकत्रित होकर राष्ट्रीयता के भाव के साथ भारत की शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक चुनौतियां व भारत की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा करते हुए उनके समाधान की दिशा में आगे बढ़ने का कार्य करते हैं.
ये भी पढ़ें : मंडी में जयराम ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा- कुछ विकास नहीं हुआ ये बोलने की आदत पड़ गई