शिमला: रेलवे स्टेशन समरहिल के साथ लगते एक मकान में चाेरी का मामला सामने (theft in shimla)आया है. यहां से अज्ञात चोर साेने-चांदी के जेवर चाेरी करके फरार हाे गए. चोरों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर पर काेई परिवार का सदस्य माैजूद नहीं था. जिसका फायदा उठाकर चाेराें ने घर में घुसकर जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.
घर का ताला टूटा मिला: सुबह जब परिवार के लाेग पहुंचें ताे घर का ताला टूटा देखकर हैरान रह गए. घर से सारा कीमती सामान गायब था. पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक परवीन सूद रेलवे स्टेशन समरहिल में रहती है. उन्हाेंने मामला दर्ज करवाया है कि वह किसी काम से परिवार के साथ बाहर गई थी. जब सुबह वापस आई तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था.
6 लाख के जेवरात चोरी: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 6 लाख की चोरी की शिकायत की गई है,जिसमें सोने की चेन, पेंडेंट, लॉकेट सिंघी, कान की बाली, पेंडेंट के साथ सोने की चेन, डायमंड ब्रेसलेट, 3 अंगूठियां, डायमंड चांदी के कंगन, चांदी के तीन सिक्के, चांदी की मूर्ति चोरी हो गई. पुलिस ने IPC की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जांच बालूगंज पुलिस सब इंस्पेक्टर पवन कुमार कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन के साथ पहले भी चाेरी के मामले सामने आ चुके है.
ये भी पढ़ें :मुश्किल में फंसे राज कुंद्रा, अब ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस