शिमलाः हिमाचल में नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के सही क्रियान्वयन के लिए काम शुरू हो चुका है. इस शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू किया जाए इसके लिए अलग-अलग स्तर पर टास्क फोर्स का गठन भी किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में जहां तक 43 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
वहीं, अब जिला स्तर पर भी टास्क फोर्स नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर गठित की जा रही है. इसी कड़ी में जिला स्तर पर टास्क फोर्स के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. इस कमेटी उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा को समन्वयक बनाया जाएगा.
इस कमेटी के गठन को लेकर अधिसूचना में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी कर दी गई है. इस कमेटी में जिलों के जिम्मेदारी प्रधानाचार्य सदस्य सचिव के रूप में शामिल होंगे. यह टास्क फोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर अपने अहम सुझाव देगी.
कमेटी की ओर से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर जागरुकता को लेकर स्कूल-कॉलेज स्तरों पर सेमिनार और वेबीनार का आयोजन भी करवाया जाएगा. सभी लोगों को इस बारे में अवगत करवाया जाएगा कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में किस तरह की शिक्षा का प्रावधान बच्चों के लिए किया गया है.
इसे लेकर सुझाव भी आम लोगों से लिए जाएंगे कि इस नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर किस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए और किस तरह के अहम बदलाव होने चाहिए. वहीं, किस तरह की चुनौतियां शिक्षा नीति को लागू करने में आ रही हैं, उस पर लोग अपने सुझाव देंगे. इन सुझावों को एकत्र कर शिक्षा विभाग की ओर से सरकार के समक्ष रखा जाएगा जिससे यह पता चल सके कि किस तरह का बदलाव लोग शिक्षा पद्धति में चाह रहे हैं और किस तरह की सुविधाएं वह अपने बच्चों के लिए चाह रहे हैं.
ये भी पढे़ं- कोरोना से मरने वालों के शव नहीं ले रहे परिजन, स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ रहा अंतिम संस्कार
ये भी पढे़ं- योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में पिछड़े कई विभाग, शिक्षा-स्वास्थ्य विभाग सबसे फिसड्डी