ETV Bharat / city

T MATE DIED IN SUNNI: बिजली के खंभे से गिरने के कारण सुन्नी में टी मेट की मौत - T MATE DIED IN SUNNI

जिला शिमला के सुन्नी में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेक्शन डढेवग में फ्यूज बदलते समय 26 वर्षीय खेमेन्द्र जिला मंडी के रहने वाले की हत्या हो (T MATE DIED IN SUNNI) गई. खेमेन्द्र की मौत बिजली के पोल से गिरने की वजह से हुई (SUNNI ELECTRICITY BOARD) है. पढ़ें पूरी खबर...

T MATE DIED IN SUNNI
बिजली के खंभे से गिरने के कारण सुन्नी में टी मेट की मौत
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:23 AM IST

शिमला: जिले के सुन्नी के अंतर्गत आने वाली डढेवग-घैणी लाइन पर काम करते हुए टी मेट (ट्रेड्समैन) की बिजली के पोल से गिरने से मौत हो (T MATE DIED IN SUNNI) गई. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार टी मेट खेमेन्द्र (26) गांव थली तहसील करसोग जिला मंडी के रहने वाला था. वह इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेक्शन डढेवग में फ्यूज बदलने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था, काम करते समय अचानक पांव फिसल गया और पोल से नीचे गिर गया.

जिसके बाद वहां पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने खेमेन्द्र को घायल हालत में नागरिक अस्पताल सुन्नी (CIVIL HOSPITAL SUNNI) पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस इस मामले को लेकर काम पर गए अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी.

बारिश के चलते पोल पर बढ़ी फिसलन: पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली के पोल पर फिसलन बढ़ गई (T MATE DIED IN SUNNI AFTER FALLING FROM ELECTRICITY POLE) है. जिसके कारण ही फ्यूज बदलने लिए बिजली के पोल पर चढ़े खेमेन्द्र का पांव फिसल गया. इस तरह की घटना होने से आसपास के क्षेत्रों में लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. बिजली बोर्ड की ओर से इस मामले के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है.

मौत के कारणों की विभागीय जांच होगी: सुन्नी बिजली बोर्ड (SUNNI ELECTRICITY BOARD) के एक्सईएन जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि काम करते समय शटडाउन किया गया था. हादसे की जांच के लिए बोर्ड द्वारा कमेटी गठित की जा रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है. थाना पुलिस सुन्नी (SUNNI POLICE STATION) ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शिमला: जिले के सुन्नी के अंतर्गत आने वाली डढेवग-घैणी लाइन पर काम करते हुए टी मेट (ट्रेड्समैन) की बिजली के पोल से गिरने से मौत हो (T MATE DIED IN SUNNI) गई. घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार टी मेट खेमेन्द्र (26) गांव थली तहसील करसोग जिला मंडी के रहने वाला था. वह इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड सेक्शन डढेवग में फ्यूज बदलने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा था, काम करते समय अचानक पांव फिसल गया और पोल से नीचे गिर गया.

जिसके बाद वहां पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने खेमेन्द्र को घायल हालत में नागरिक अस्पताल सुन्नी (CIVIL HOSPITAL SUNNI) पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस इस मामले को लेकर काम पर गए अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी.

बारिश के चलते पोल पर बढ़ी फिसलन: पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण बिजली के पोल पर फिसलन बढ़ गई (T MATE DIED IN SUNNI AFTER FALLING FROM ELECTRICITY POLE) है. जिसके कारण ही फ्यूज बदलने लिए बिजली के पोल पर चढ़े खेमेन्द्र का पांव फिसल गया. इस तरह की घटना होने से आसपास के क्षेत्रों में लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. बिजली बोर्ड की ओर से इस मामले के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है.

मौत के कारणों की विभागीय जांच होगी: सुन्नी बिजली बोर्ड (SUNNI ELECTRICITY BOARD) के एक्सईएन जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि काम करते समय शटडाउन किया गया था. हादसे की जांच के लिए बोर्ड द्वारा कमेटी गठित की जा रही है. फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है. थाना पुलिस सुन्नी (SUNNI POLICE STATION) ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.