शिमला: हिमाचल की दो बेटियों को दुबई में खेले जाने वाले टी-20 टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है. क्रिकेटर सुषमा शिमला और हरलीन कांगड़ा जिला की रहने वाली हैं. हालांकि शिमला जिला की सुषमा वर्मा पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रही हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अच्छा अनुभव रखती हैं. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी की ओर से भी इन्हे बधाई दी गई है. हिमाचल को हमारी बेटियों पर गर्व है. आपने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है.
-
हिमाचल को हमारी बेटियों पर गर्व है। आपने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। pic.twitter.com/0JCN4GXGJO
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिमाचल को हमारी बेटियों पर गर्व है। आपने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। pic.twitter.com/0JCN4GXGJO
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 14, 2020हिमाचल को हमारी बेटियों पर गर्व है। आपने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। pic.twitter.com/0JCN4GXGJO
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 14, 2020
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिलाओं की टी-20 लीग के मुकाबलों के लिए तीनों टीमों का ऐलान कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग के तरह खेले जाने वाले मुकाबलों के लिए सुपरनोवा, ट्रेलब्रेजर्स और वेलोसिटी की टीमों में टक्कर होगी.
तीन भारतीय धुरंधर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के हाथों में टीम की कप्तानी का जिम्मा दिया गया है. 4 नवंबर से 9 नवंबर के बीच यूएई में खेले जा रहे आइपीएल के 13वें एडिशन में इन तीनों टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे.
पढ़ें: यूजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट इस दिन हो सकता है घोषित, HPU की तैयारियां पूरी