शिमला: राष्ट्रपति चुनावों को देखते हुए भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज (Himachal Cabinet Minister Suresh Bhardwaj ) को प्रभारी नियुक्त किया है. इसके अलावा विधायक राकेश जम्वाल को भाजपा ने पोलिंग एजेंट और विधायक किशोरीलाल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. तीनों दिल्ली में 13 जुलाई को होने वाली भाजपा की बैठक में भाग लेंगे.
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि चुनावों को देखते हुए भाजपा ने सभी प्रदेशों में प्रभारी सह प्रभारी और पोलिंग एजेंट तैनात किए हैं. इनकी ट्रेनिंग और अन्य आवश्यक प्रक्रिया समझाने के लिए 13 जुलाई को दिल्ली में विशेष बैठक होगी. इस बैठक में हिमाचल से हमें आमंत्रित किया है.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत (NDA candidate Draupadi Murmu) लगभग सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पर्याप्त बहुमत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला को देश के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है. यह केवल भाजपा में ही संभव हो सकता है. जहां पहले एक अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी जाती है और उसके बाद अब एक आदिवासी महिला को यह जिम्मेदारी दी जाती है.
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव: 18 जुलाई 2022 को राष्ट्रपति चुनाव (presidential election 2022) होंगे और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे. राष्ट्रपति चुनावों के लिए पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी 18 जुलाई को मतदान होगा, जिसमें सभी स्थानीय विधायक और सांसद मतदान करेंगे. बता दें कि वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (presdinet ram nath kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है. वहीं, पिछली बार 17 जुलाई 2017 को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे.
ये भी पढ़ें: गर्माने लगा भाजपा में शामिल निर्दलीय विधायकों की सदस्यता का मसला, क्या राष्ट्रपति चुनावों से पहले हो पाएगा फैसला?