ETV Bharat / city

PMO तक पहुंचा अधिक दरों पर ऑक्सीमिटर व ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद का मामला - himachal Cpwd

पल्स ऑक्सीमिटर और ऑक्सीजन सिलेंडर अधिक दरों पर खरीदने का मामला अब प्रधानमंत्री कार्यालय में पहुंच गया है. इस मामले में मंडी निवासी सुधांशु कपूर ने खरीद में धांधली का आरोप लगाया है और इस पर पीएम को शिकायतपत्र लिख कर जांच की मांग उठाई है.

himachal oximeters scam
himachal oximeters scam
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:38 PM IST

शिमलाः कोरोना संकट में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुई ऑक्सीमिटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद सवालों के घेरे में आ गई है. अधिक दरों पर खरीद का मामला अब प्रधानमंत्री (पीएमओ) के दरबार पहुंच गया है. जिला मंडी से संबंध रखने वाले सुधांशु कपूर ने इस मामले में प्रधानमंत्री को शिकायतपत्र भेजा है.

शिकायतपत्र में सुधांशु ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के दौरान हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से अधिक दरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीमिटर खरीदे गए हैं, जिससे सरकारी खजाने को लाखों रुपये की चपत लगी है.

himachal scam in oximeters purchasing
पीएम को भेजा गया शिकायती पत्र

शिकातकर्ता सुधांशु ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस मामले को लेकर जांच की जाए और जिस भी अधिकारी की गलती पाई जाती है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि सभी नियमों को दरकिनार करके तीन गुणा अधिक मुल्य पर ऑक्सीमिटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी हुई है.

पल्स ऑक्सीमिटर की 88.50 लाख की खरीदारी प्रत्येक ऑक्सीमिटर 2950 रुपये के हिसाब से सीपीडबल्यूडी के माध्यम से हुई है, जबकि मेडिकल डिवाइस होने के नाते सीपीडबल्यूडी का इससे कोई भी संबंध नहीं था और न ही उनके पास इसकी जांच परख के कोई विशेषज्ञ है. न ही सीपीडबल्यू पहले भी कोई इस तरह की खरीदारी करता है.

बजारों में 500 से लेकर 2500 तक के ऑक्सीमिटर उपलब्ध है. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर 9,100 की बजाये 15,750 रुपये तक खरीदे गए हैं. यहां पर वित विभाग के आदेशों को भी दरकिनार किया गया है. शिकायकर्ता का कहना है कि वित विभाग के आदेश हैं कि जैम पोर्टल, ई-टेंडर व एचएलएल के माध्यम से यह खरीदारी की जाए. शिकायतकर्ता ने सवाल उठाए हैं कि इसके माध्यम से खरीदारी क्यों नहीं की गई है.

ऑक्सीमिटर व ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद प्रक्रिया में मुल्य की प्रासंगिकता का भी ध्यान नहीं रखा गया है. जब सीपीडबल्यू के मुल्य निर्धारित हुए उस समय अधिक मुल्य की प्रासंगिक्ता क्यों नहीं देखी गई, जबकि जिस मुल्य पर खरीद हुई, वह तीन गुणा अधिक है.

सीपीडबल्यूडी ने आरोपों को बताया तथ्यहीन

उधर, सीपीडबल्यूडी की ओर से इस मामले में प्रेस नोट जारी कर सफाई दी गई है. सीपीडबल्यूडी का कहना है कि गैस पाइप लाइन, मेनिफोल्ड बनाने व सिलेंडर व ऑक्सीमिटर खरीदने में कोई अनियमितता नहीं हुई है. सारा काम ट्रांसपेरेंट बिडिंग प्रक्रिया से हुआ है. इस मामले को लेकर लगाए गए आरोप तथ्य पर आधिरित नहीं है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर: चीन सीमा की ओर बढ़ी सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही

ये भी पढ़ें- शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

शिमलाः कोरोना संकट में प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुई ऑक्सीमिटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद सवालों के घेरे में आ गई है. अधिक दरों पर खरीद का मामला अब प्रधानमंत्री (पीएमओ) के दरबार पहुंच गया है. जिला मंडी से संबंध रखने वाले सुधांशु कपूर ने इस मामले में प्रधानमंत्री को शिकायतपत्र भेजा है.

शिकायतपत्र में सुधांशु ने आरोप लगाया है कि कोरोना महामारी के दौरान हिमाचल सरकार के वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से अधिक दरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीमिटर खरीदे गए हैं, जिससे सरकारी खजाने को लाखों रुपये की चपत लगी है.

himachal scam in oximeters purchasing
पीएम को भेजा गया शिकायती पत्र

शिकातकर्ता सुधांशु ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस मामले को लेकर जांच की जाए और जिस भी अधिकारी की गलती पाई जाती है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि सभी नियमों को दरकिनार करके तीन गुणा अधिक मुल्य पर ऑक्सीमिटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी हुई है.

पल्स ऑक्सीमिटर की 88.50 लाख की खरीदारी प्रत्येक ऑक्सीमिटर 2950 रुपये के हिसाब से सीपीडबल्यूडी के माध्यम से हुई है, जबकि मेडिकल डिवाइस होने के नाते सीपीडबल्यूडी का इससे कोई भी संबंध नहीं था और न ही उनके पास इसकी जांच परख के कोई विशेषज्ञ है. न ही सीपीडबल्यू पहले भी कोई इस तरह की खरीदारी करता है.

बजारों में 500 से लेकर 2500 तक के ऑक्सीमिटर उपलब्ध है. वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर 9,100 की बजाये 15,750 रुपये तक खरीदे गए हैं. यहां पर वित विभाग के आदेशों को भी दरकिनार किया गया है. शिकायकर्ता का कहना है कि वित विभाग के आदेश हैं कि जैम पोर्टल, ई-टेंडर व एचएलएल के माध्यम से यह खरीदारी की जाए. शिकायतकर्ता ने सवाल उठाए हैं कि इसके माध्यम से खरीदारी क्यों नहीं की गई है.

ऑक्सीमिटर व ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद प्रक्रिया में मुल्य की प्रासंगिकता का भी ध्यान नहीं रखा गया है. जब सीपीडबल्यू के मुल्य निर्धारित हुए उस समय अधिक मुल्य की प्रासंगिक्ता क्यों नहीं देखी गई, जबकि जिस मुल्य पर खरीद हुई, वह तीन गुणा अधिक है.

सीपीडबल्यूडी ने आरोपों को बताया तथ्यहीन

उधर, सीपीडबल्यूडी की ओर से इस मामले में प्रेस नोट जारी कर सफाई दी गई है. सीपीडबल्यूडी का कहना है कि गैस पाइप लाइन, मेनिफोल्ड बनाने व सिलेंडर व ऑक्सीमिटर खरीदने में कोई अनियमितता नहीं हुई है. सारा काम ट्रांसपेरेंट बिडिंग प्रक्रिया से हुआ है. इस मामले को लेकर लगाए गए आरोप तथ्य पर आधिरित नहीं है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर: चीन सीमा की ओर बढ़ी सेना के हेलीकॉप्टरों की आवाजाही

ये भी पढ़ें- शांता कुमार के खिलाफ दायर याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा: प्रार्थी ने किया अदालत का समय बर्बाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.