ETV Bharat / city

Nari Shakti Seema Thakur: HRTC बस का स्टीयरिंग थामने वाली पहली महिला ड्राइवर सीमा ठाकुर की कहानी - Nari Shakti Seema Thakur

आजादी के 75वीं वर्षगांठ (Indian Independence Day) के मौके पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav in Himachal) मनाया जा रहा है. आजादी के सात दशक बाद देश और प्रदेश में आधी आबादी (नारी शक्ति) की क्या स्थिति है और कंधे से कंधा मिलाकर प्रचलित कहावत आज बस हकीकत है या फसाना ये जानने के लिए ETV भारत ने एक मुहिम की शुरुआत की है. 'नारी शक्ति' (Nari Shakti) में आज जानेंगे हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी बस ड्राइवर सीमा ठाकुर के बारे में. आइए जानते हैं सीमा ने ये मुकाम कैसे और किन परिस्थितियों में हासिल किया...

himachal first female hrtc driver seema thakur
हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी बस ड्राइवर सीमा ठाकुर
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 2:53 PM IST

शिमला: इस साल देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Indian Independence Day) मना रहा है. इस खास मौके पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इन सात दशकों में देश ने कई क्षेत्रों में अतुलनीय विकास किया है. कहते हैं किसी भी राष्ट्र के निर्माण में नारी शक्ति का अहम योगदान होता है. इस लिहाज से यहा जानना बहुत जरूरी है कि आखिर आजादी के बाद इन विकास में आधी आबादी यानी नारी शक्ति (Nari Shakti) का कितना विकास हुआ है. दरअसल पहाड़ी राज्य हिमाचल में नारी शक्ति ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. ऐसे में आजादी के खास मौके पर जानने का प्रयास करेंगे कि आधी आबादी के सपने कहां तक पूरे हुए हैं. ETV भारत की मुहिम नारी (Nari Shakti) शक्ति में आज हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी ड्राइवर सीमा ठाकुर (hrtc driver seema thakur) के बारे में जानेंगे...

हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी बस ड्राइवर सीमा ठाकुर: सीमा ठाकुर देवभूमि की पहली महिला हैं जो हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर महिला बस चालक (himachal first female hrtc driver seema thakur) के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह शौक उन्हें बचपन में तब जागा जब उनके पिताजी एचआरटीसी में बतौर चालक सेवाएं दे रहे थे. दरअसल जब पांव एक्सीलेटर और ब्रेक तक नहीं पहुंचते थे तो उस समय पापा की गोद में बैठकर बस का स्टीयरिंग घुमाने वाली लड़की अब प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर बेखौफ परिवहन निगम की बस दौड़ाती नजर आती हैं.

himachal first female hrtc driver seema thakur
हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी बस ड्राइवर सीमा ठाकुर.

अब उनके पैरों का एक्सीलेटर और ब्रेक पर ऐसा कंट्रोल है कि गाड़ी की रफ्तार और गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठी महिला चालक को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. हम बात कर रहे हैं हिमाचल की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर (Nari Shakti Seema Thakur) की. सीमा पहली महिला हैं जो हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर महिला बस चालक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह शौक उन्हें बचपन मे तब जागा जब उनके पिताजी एचआरटीसी में बतौर चालक सेवाएं दे रहे थे.

himachal first female hrtc driver seema thakur
बस चलाते हुए सीमा ठाकुर.

जिला सोलन के अर्की में दुधाना गांव की 29 वर्षीय सीमा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ ही पहली बार बस का स्टीयरिंग थामा और फिर बस चलाना सीखा. उस समय सीमा के मन मे यह ख्याल आता था कि बसों को महिलाएं क्यों नहीं चलाती हैं. जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं तो उन्होंने यह ठान लिया की वह एचआरटीसी में बतौर महिला चालक अपनी सेवाएं देंगी और जो अभी तक नहीं हुआ उसे संभव करके दिखाएंगी.

सीमा ठाकुर ने अपने शौक को ही अपना जुनून बना लिया और इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी. पहले तो हेवी व्हीकल लाइसेंस बनाया और फिर एचआरटीसी में निकली चालक की भर्ती के लिए आवेदन किया, लेकिन असली सफर की शुरुआत ही यहां से हुई. टेस्ट क्लियर करने के बाद भी उन्हें 5 मई 2016 को एचआरटीसी में बतौर चालक ज्वाइनिंग देने के बाद भी उन्हें बस न देकर टैक्सी चलाने को दी गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनकी मेहनत ही है कि फरवरी 2018 में उन्हें एचआरटीसी की बस शिमला से सोलन के लिए चलाने को दी गई.

himachal first female hrtc driver seema thakur
सीएम जयराम के साथ सीमा ठाकुर.

वर्तमान समय में सीमा शिमला के लोकल रूट पर ही एसआरटीसी की 42 सीटर बस चला रही हैं. सीमा बताती हैं कि जब उन्होंने एचआरटीसी में निकली महिला बस चालकों की भर्ती के लिए आवेदन किया था तो उस समय 121 पदों पर भर्ती निकली थी. सीमा अकेली थीं, जिन्होंने महिला चालक में नौकरी के लिए आवेदन किया था. पुरुष प्रधान इस प्रोफेशन को चुनने पर समाज के नजरिए के सवाल पर सीमा बड़ी ही बेबाकी से जवाब देती हैं कि आज भले ही लड़का-लड़की एक समान जैसी बातें की जाती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी समाज की सोच महिलाओं के लिए (Nari Shakti in himachal) नहीं बदली है.

क्या है सीमा का सपना: सीमा बताती हैं कि जब इस प्रोफेशन को चुना तो उस समय लोगों की बहुत सी बातें सुनने को मिली. उन्होंने कहा कि आज भी उनका इस प्रोफेशन में स्ट्रगल लगातार जारी है, लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने पापा के सपने को पूरा किया और अब बस चलाने के अपने सपने को भी वह जी रही हैं. सीमा का एक सपना तो पूरा हो गया है, लेकिन उनका एक सपना अभी भी बाकी है. सीमा का सपना अब एचआरटीसी की वॉल्वो बस चलाने का है. इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग करवाने के लिए विभाग के पास कई बार आवेदन भी किया है.

सीमा के सामने चुनौती: सीमा बड़े दुखी मन से बताती हैं कि उनके इस सपने के सामने उनका महिला होना परेशानी बन रहा है. यहां सवाल यह खड़ा होता है कि अगर उन्हें वॉल्वो बस चलाने को दी जाती है तो उन्हें दिल्ली में कहां ठहराया जाएगा. यही वजह है कि विभाग उनके आवेदन और मंजूरी की मुहर नहीं लगा रहा है. महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री उन्हें लेने भी ड्राइवर ही जाता है और कोई भी प्रोफेशन गलत नहीं होता. महिलाएं इस प्रोफेशन में आए और अपनी मेहनत से खुद को साबित करें. सीमा ठाकुर को अलग-अलग मंचों पर सम्मानित किया गया है और कई पुरस्कार उन्हें मिले हैं. सीमा डीएवी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद शिमला के कोटशेरा कॉलेज (Kotshera College in Shimla) से ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा सीमा ने इंग्लिंश एमए हैं.

ये भी पढ़ें: 16 अगस्त तक Advanced Study Shimla में मिलेगी फ्री एन्ट्री, नहीं लेना पड़ेगा टिकट

शिमला: इस साल देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ (Indian Independence Day) मना रहा है. इस खास मौके पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इन सात दशकों में देश ने कई क्षेत्रों में अतुलनीय विकास किया है. कहते हैं किसी भी राष्ट्र के निर्माण में नारी शक्ति का अहम योगदान होता है. इस लिहाज से यहा जानना बहुत जरूरी है कि आखिर आजादी के बाद इन विकास में आधी आबादी यानी नारी शक्ति (Nari Shakti) का कितना विकास हुआ है. दरअसल पहाड़ी राज्य हिमाचल में नारी शक्ति ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड कायम किया है. ऐसे में आजादी के खास मौके पर जानने का प्रयास करेंगे कि आधी आबादी के सपने कहां तक पूरे हुए हैं. ETV भारत की मुहिम नारी (Nari Shakti) शक्ति में आज हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी ड्राइवर सीमा ठाकुर (hrtc driver seema thakur) के बारे में जानेंगे...

हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी बस ड्राइवर सीमा ठाकुर: सीमा ठाकुर देवभूमि की पहली महिला हैं जो हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर महिला बस चालक (himachal first female hrtc driver seema thakur) के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह शौक उन्हें बचपन में तब जागा जब उनके पिताजी एचआरटीसी में बतौर चालक सेवाएं दे रहे थे. दरअसल जब पांव एक्सीलेटर और ब्रेक तक नहीं पहुंचते थे तो उस समय पापा की गोद में बैठकर बस का स्टीयरिंग घुमाने वाली लड़की अब प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर बेखौफ परिवहन निगम की बस दौड़ाती नजर आती हैं.

himachal first female hrtc driver seema thakur
हिमाचल की पहली महिला एचआरटीसी बस ड्राइवर सीमा ठाकुर.

अब उनके पैरों का एक्सीलेटर और ब्रेक पर ऐसा कंट्रोल है कि गाड़ी की रफ्तार और गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठी महिला चालक को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. हम बात कर रहे हैं हिमाचल की पहली महिला बस ड्राइवर सीमा ठाकुर (Nari Shakti Seema Thakur) की. सीमा पहली महिला हैं जो हिमाचल पथ परिवहन निगम में बतौर महिला बस चालक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं. यह शौक उन्हें बचपन मे तब जागा जब उनके पिताजी एचआरटीसी में बतौर चालक सेवाएं दे रहे थे.

himachal first female hrtc driver seema thakur
बस चलाते हुए सीमा ठाकुर.

जिला सोलन के अर्की में दुधाना गांव की 29 वर्षीय सीमा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ ही पहली बार बस का स्टीयरिंग थामा और फिर बस चलाना सीखा. उस समय सीमा के मन मे यह ख्याल आता था कि बसों को महिलाएं क्यों नहीं चलाती हैं. जैसे-जैसे वह बड़ी हुईं तो उन्होंने यह ठान लिया की वह एचआरटीसी में बतौर महिला चालक अपनी सेवाएं देंगी और जो अभी तक नहीं हुआ उसे संभव करके दिखाएंगी.

सीमा ठाकुर ने अपने शौक को ही अपना जुनून बना लिया और इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी. पहले तो हेवी व्हीकल लाइसेंस बनाया और फिर एचआरटीसी में निकली चालक की भर्ती के लिए आवेदन किया, लेकिन असली सफर की शुरुआत ही यहां से हुई. टेस्ट क्लियर करने के बाद भी उन्हें 5 मई 2016 को एचआरटीसी में बतौर चालक ज्वाइनिंग देने के बाद भी उन्हें बस न देकर टैक्सी चलाने को दी गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनकी मेहनत ही है कि फरवरी 2018 में उन्हें एचआरटीसी की बस शिमला से सोलन के लिए चलाने को दी गई.

himachal first female hrtc driver seema thakur
सीएम जयराम के साथ सीमा ठाकुर.

वर्तमान समय में सीमा शिमला के लोकल रूट पर ही एसआरटीसी की 42 सीटर बस चला रही हैं. सीमा बताती हैं कि जब उन्होंने एचआरटीसी में निकली महिला बस चालकों की भर्ती के लिए आवेदन किया था तो उस समय 121 पदों पर भर्ती निकली थी. सीमा अकेली थीं, जिन्होंने महिला चालक में नौकरी के लिए आवेदन किया था. पुरुष प्रधान इस प्रोफेशन को चुनने पर समाज के नजरिए के सवाल पर सीमा बड़ी ही बेबाकी से जवाब देती हैं कि आज भले ही लड़का-लड़की एक समान जैसी बातें की जाती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी समाज की सोच महिलाओं के लिए (Nari Shakti in himachal) नहीं बदली है.

क्या है सीमा का सपना: सीमा बताती हैं कि जब इस प्रोफेशन को चुना तो उस समय लोगों की बहुत सी बातें सुनने को मिली. उन्होंने कहा कि आज भी उनका इस प्रोफेशन में स्ट्रगल लगातार जारी है, लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने पापा के सपने को पूरा किया और अब बस चलाने के अपने सपने को भी वह जी रही हैं. सीमा का एक सपना तो पूरा हो गया है, लेकिन उनका एक सपना अभी भी बाकी है. सीमा का सपना अब एचआरटीसी की वॉल्वो बस चलाने का है. इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग करवाने के लिए विभाग के पास कई बार आवेदन भी किया है.

सीमा के सामने चुनौती: सीमा बड़े दुखी मन से बताती हैं कि उनके इस सपने के सामने उनका महिला होना परेशानी बन रहा है. यहां सवाल यह खड़ा होता है कि अगर उन्हें वॉल्वो बस चलाने को दी जाती है तो उन्हें दिल्ली में कहां ठहराया जाएगा. यही वजह है कि विभाग उनके आवेदन और मंजूरी की मुहर नहीं लगा रहा है. महिलाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री उन्हें लेने भी ड्राइवर ही जाता है और कोई भी प्रोफेशन गलत नहीं होता. महिलाएं इस प्रोफेशन में आए और अपनी मेहनत से खुद को साबित करें. सीमा ठाकुर को अलग-अलग मंचों पर सम्मानित किया गया है और कई पुरस्कार उन्हें मिले हैं. सीमा डीएवी स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद शिमला के कोटशेरा कॉलेज (Kotshera College in Shimla) से ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा सीमा ने इंग्लिंश एमए हैं.

ये भी पढ़ें: 16 अगस्त तक Advanced Study Shimla में मिलेगी फ्री एन्ट्री, नहीं लेना पड़ेगा टिकट

Last Updated : Aug 10, 2022, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.