शिमला: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घण्ड़ल शिमला में छात्र मूलभूत सुविधाओं के लिए दो दिनों से लगातार धरने पर हैं. छात्रों ने मंगलवार को अपनी कक्षाओं का बहिष्कार कर विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपना मांग पत्र विश्वविद्यालय कुलपति को सौंपा.
बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्र खाने की गुणवत्ता और पीने के पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वह भारी-भरकम फीस विश्वविद्यालय प्रशासन को दे रहे हैं, लेकिन उन्हें पीने के लिए साफ पानी और गुणवत्ता वाला खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. छात्रों को हॉस्टल्स में भी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निष्ठा जसवाल ने छात्रों की मांगों पर चर्चा की, लेकिन छात्र अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने पर अड़े हैं.
वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों की मांगों पर चर्चा की जा रही है. विश्वविद्यालय के पास जितने भी संसाधन उनसे छात्रों को हर सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तब तक इसी तरह से अपने आंदोलन को जारी रखेंगे.