शिमला: सरकारी स्कूलों के जिन 9वीं और 11वीं के छात्रों ने वार्षिक परीक्षा नहीं दी है उन्हें दो माह के अन्दर परीक्षा देनी होगी. जिसके बाद ही उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. यह आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है.
दरअसल, 9वीं और 11वीं के कुछ छात्र किसी कारण वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए थे. वहीं, शिक्षा विभाग ने इन कक्षाओं के छात्रों को कोरोना के चलते अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है, लेकिन ये केवल उन छात्रों के लिये ही है, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा दी थी. सरकारी स्कूलों के नौवीं व 11वीं के छात्र जो वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन छात्रों को ये परीक्षा देनी होगी. इसके लिये स्कूल प्रधानाचार्य अपने स्तर पर इन छात्रों की परीक्षा के लिए व्यवस्था करेंगे.
दो माह में देनी होगी परीक्षा
शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग से इस बारे में निर्देश मिले है. उन्होंने बताया कि छात्रों को दो माह के भीतर ये परीक्षा देनी होगी. इसके बाद ही उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इन छात्रों के लिये परीक्षा की व्यवस्था स्कूल में ही कि जाएगी.
ये भी पढ़ें: UG वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी, ये रहा शेड्यूल