शिमलाः हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ की ओर से मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक संघ कार्यालय शिमला के कालीबाड़ी में हुई. इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी जय किशन शर्मा ने बताया कि पूरा देश धीरे-धीरे कोरोना महामारी से बाहर आ रहा है. सभी गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू हो रही है. हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ ने बोर्ड प्रबंधन से सर्विस कमेटी की बैठक जल्द करने की मांग की है, ताकि समय पर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण हो सके.
तकनीकी कर्मचारियों की अनदेखी
जय किशन ने कहा कि इस बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को इकट्ठा किया गया और इन समस्याओं का निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया. उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारी विपरीत परिस्थिति में भी दिन-रात कार्य करते हैं. इसके बावजूद भी तकनीकी कर्मचारियों की अनदेखी हो रही है.
मांग पूरी न होने पर होगा उग्र आन्दोलन
उन्होंने प्रदेश सरकार व विद्युत बोर्ड प्रबंधन को चेताया है कि सर्विस कमेटी की बैठक 15 दिनों के भीतर आयोजित की जाए. ऐसा नहीं होने पर तकनीकी कर्मचारी संघ उग्र आन्दोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व विद्युत बोर्ड प्रबंधन की होगी.
मांगों में कोताही नहीं बरतनी चाहिए
उन्होंने कहा कि सर्विस कमेटी की बैठक पिछले डेढ़ साल से नहीं हुई है, जिसकी वजह से तकनीकी कर्मचारियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा जब तकनीकी कर्मचारी बोर्ड के लिए रात-दिन एक करते हैं, तो बोर्ड प्रबन्धक वर्ग को भी तकनीकी कर्मचारियों से संबंधित मांगों में कोताही नहीं बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः- तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत
ये भी पढ़ेंः- CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम