शिमलाः कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पहली पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स मैदान में डटे हुए हैं. प्रदेश सरकार भी इस महामारी पर काबू पाने के लिए प्रयासरत है. वहीं, आम लोग और संस्थाएं भी इस वायरस से लड़ने के लिए अपना आर्थिक सहयोग दे रहे हैं.
गुरूवार को विधायक राकेश पठानिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जिला कांगड़ा के जसूर मार्किट के व्यापारियों की ओर से एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड में 2.50 लाख रुपये का चैक भेंट किया. उन्होंने इस अवसर पर सेनेटाइजर मशीन भी भेंट की.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अंशदान कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक सिद्ध होगा.
साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ ने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड में अंशदान किया. राज्य सहकारी बैंक सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बीडी काजल ने संघ की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड में 1.11 लाख रुपये का चैक भेंट किया.
इसके अतिरिक्त, राज्य भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व सचिव महेन्द्र रोहाल और भाजपा किसान मोर्चा जिला शिमला के पूर्व अध्यक्ष चन्दन शर्मा ने भी इस फंड में 51 हजार रुपये का अंशदान किया. मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें- ऑडियो प्रकरण: विधायक पद से भी इस्तीफा दें बिंदल, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग