ETV Bharat / city

हिमाचल के सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत खोले जाएंगे सेंटर, खिलाड़ियों को मिलेगा प्लेटफार्म - हिमाचल में खेलो इंडिया

Sports Day 2022 Program, स्पोर्ट्स डे पर इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अखिल खेल युवा एवं सेवाएं निदेशक राजेश शर्मा मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत सेंटर खोले जाएंगे ताकि युवा खेल के प्रति आगे आएं और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उन्हें मंच मिल सके.

Sports Day 2022 Program
हिमाचल खेल विभाग
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 7:35 PM IST

शिमला: खेलो में रुचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र खोले जा रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत सेंटर खोला जाए जिसमें जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विसेज के निदेशक राजेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है और खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मिल सके इसके लिए सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत सेंटर खोले जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि स्कूलों-कॉलेजों में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. उसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. राजेश शर्मा सोमवार को विश्व खेल दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित कार्यक्रम (Sports Program at IG Complex Shimla) की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं में खेलों के प्रति रुचि कैसे पैदा की जा सकती है और खेलों के माध्यम से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास कैसे संभव है इस बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेलों से जहां मानसिक और शारीरिक रूप से शरीर स्वस्थ रहता है तो वहीं, युवा नशे से भी दूर रहते हैं. राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न सेंटर खोले जा रहे हैं.

वीडियो.

स्पोर्ट्स डे पर अखिल खेल युवा एवं सेवाएं निदेशक राजेश शर्मा ने सोमवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक तरह की प्रतिभाएं हैं, जिनको निखारने का प्रयास खेल विभाग कर (Himachal Sports Department) रहा है. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी देश विदेश में अपना नाम कमा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुई कॉमनवेल्थ गेम में हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और वहां से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी लिंक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला के ज्ञान चंद से फिर मिले अभिनेता अनुपम खेर, पूछा मैं कौन हूं, सामने से आया ये जवाब

शिमला: खेलो में रुचि रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र खोले जा रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने निर्देश दिए हैं कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत सेंटर खोला जाए जिसमें जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका दिया जाए. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विसेज के निदेशक राजेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है और खिलाड़ियों को प्लेटफार्म मिल सके इसके लिए सभी जिलों में खेलो इंडिया के तहत सेंटर खोले जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि स्कूलों-कॉलेजों में भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. उसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. राजेश शर्मा सोमवार को विश्व खेल दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में आयोजित कार्यक्रम (Sports Program at IG Complex Shimla) की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं में खेलों के प्रति रुचि कैसे पैदा की जा सकती है और खेलों के माध्यम से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास कैसे संभव है इस बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खेलों से जहां मानसिक और शारीरिक रूप से शरीर स्वस्थ रहता है तो वहीं, युवा नशे से भी दूर रहते हैं. राजेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न सेंटर खोले जा रहे हैं.

वीडियो.

स्पोर्ट्स डे पर अखिल खेल युवा एवं सेवाएं निदेशक राजेश शर्मा ने सोमवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक तरह की प्रतिभाएं हैं, जिनको निखारने का प्रयास खेल विभाग कर (Himachal Sports Department) रहा है. हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी देश विदेश में अपना नाम कमा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड में संपन्न हुई कॉमनवेल्थ गेम में हिमाचल के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और वहां से मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कई तरह की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी लिंक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला के ज्ञान चंद से फिर मिले अभिनेता अनुपम खेर, पूछा मैं कौन हूं, सामने से आया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.