ETV Bharat / city

ठियोग में रस्साकसी में महिलाओं ने दिखाया दम, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनकोटी की महिलाओं ने मारी बाजी - ग्रीनबेरी संस्था ठियोग

ठियोग विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटगढ़ के भुट्टी में स्थानीय पंचायत और महिला मंडलों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ( sports and cultural programs in Theog) किया.

ठियोग में रस्साकसी
ठियोग में रस्साकसी
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 1:53 PM IST

ठियोग: ठियोग विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटगढ़ के भुट्टी में स्थानीय पंचायत और महिला मंडलों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ( sports and cultural programs in Theog) किया. इस दौरान 20 महिला मंडलों की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों उपस्थित लोगों को तालियां बटोरी. वहीं, रस्साकशी में भी महिलाओं ने अपना दम दिखाया.

21 हजार का ईनाम जीता : जानकारी के मुताबिक सांस्कृतिक मुकाबले में बनकोटी की महिला मंडल ने 21 हजार नगद इनाम जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. दूसरे स्थान बमलई की महिला मंडल रही. वहीं, रस्साकसी में प्रथम शथला और दूसरे स्थान पर बघारी की टीम रही. पंचयात प्रधान शशि भाटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहा. वहीं, इस दौरान ग्रीनबेरी संस्था के राजेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

ठियोग: ठियोग विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटगढ़ के भुट्टी में स्थानीय पंचायत और महिला मंडलों ने खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ( sports and cultural programs in Theog) किया. इस दौरान 20 महिला मंडलों की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों उपस्थित लोगों को तालियां बटोरी. वहीं, रस्साकशी में भी महिलाओं ने अपना दम दिखाया.

21 हजार का ईनाम जीता : जानकारी के मुताबिक सांस्कृतिक मुकाबले में बनकोटी की महिला मंडल ने 21 हजार नगद इनाम जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. दूसरे स्थान बमलई की महिला मंडल रही. वहीं, रस्साकसी में प्रथम शथला और दूसरे स्थान पर बघारी की टीम रही. पंचयात प्रधान शशि भाटिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहा. वहीं, इस दौरान ग्रीनबेरी संस्था के राजेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में आगामी 2 दिन भारी बारिश को लेकर चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.