ETV Bharat / city

पहाड़ों की रानी शिमला घूमने गए हैं तो इन बाजारों में खरीदारी करना ना भूलें

नए साल के मौके पर पहाड़ों की सैर करने के लिए इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां पहुंचे सैलानियों के लिए शिमला के बाजार खरीदारी के लिए पहली पसंद होते हैं. अगर, आप पहली बार शिमला जा रहे हैं तो हम आप के लिए लाए हैं, शिमला के बाजारों की (special markets of shimla) जानकारी, जहां आप कपड़ों के साथ-साथ गिफ्ट आइटम्स (shimla gift market) खरीद सकते हैं.

gift market of shimla
फोटो.
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 9:31 PM IST

शिमला: किसी बेहतरीन जगह पर घूमने जाना और वहां जाकर खरीदारी करना अब लोगों की पसंद बन गई है. ऐसे में अगर बात हिमाचल की हो तो यहां की सैरगाहों में भी हर साल घूमने आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. ना केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशों से भी यहां लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं. हिमाचल की सैरगाहों (tourist place in himachal) में घूमने के साथ पर्यटक यहां खरीदारी (shimla gift market) का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं.

खास बात यह है कि हिमाचल ना केवल घूमने के लिए ही खूबसूरत जगह है बल्कि यहां के पर्यटन स्थलों के बाजारों में मिलने वाली वस्तुएं भी अपने आप में ही खास हैं. अगर, आप किसी को हिमाचल से यादगार के रूप में कोई तोहफा ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आपको हिमाचली संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई बहुत सी चीजें यहां के बाजारों में आसानी से कम लागत पर उपलब्ध हो जाती हैं.

वहीं, अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए बाजारों में कुछ खास चीजें उपलब्ध हैं. जिनमें शामिल है हिमाचल की शान हिमाचली टोपी, कुल्लवी, किन्नौरी, लहौली शॉल, मफलर (woolen clothes market in himachal) सहित हिमाचली आभूषण, मंदिरों की कलाकृतियां, पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ ही अन्य बहुत सा सामान आसानी से उपलब्ध होगा.

शिमला में जहां हिमाचली टोपी की अलग-अलग डिजाइन और वैरायटी की भरमार आपको दुकान पर मिलेंगी तो वहीं आप कुल्लवी, किन्नौरी और लाहौली शॉल को भी अलग-अलग पैटर्न में और डिजाइन में खरीद सकते हैं. इसके लिए जहां शिमला के माल रोड पर हिमाचल एंपोरियम और हनी हट के करीब खादी भंडार बेस्ट आउटलेट है. इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी यह शॉल आसानी से आपको मिल जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

अगर, आप शिमला आए हैं तो यहां की लक्कड़ बाजार (lakkad bazar of shimla) का रुख करना ना भूले. इस बाजार में जहां आपको शिमला के ऐतिहासिक चर्च और अन्य कई ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इमारतों के लकड़ी से बनाए गए नमूने भी उपलब्ध होंगे. वहीं, कई तरह की की-रिंग भी आप यहां से गिफ्ट के रूप में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए ले जा सकते हैं. यहां लकड़ी से बने अलग-अलग तरह के सामान आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे, जिनकी लागत भी बेहद कम होगी.

इसके अलावा इस बाजार में कई खूबसूरत चीजें और कई कलाकृति आसानी से मिल जाएंगी. यहां आपको लकड़ी से बने सजावटी सामान, लकड़ी से बने उपहार, लकड़ी की चलने वाली छड़ें, लकड़ी की घड़ियां, लकड़ी के पेन, फ्लॉवर पॉट सहित कई अन्य सामान आसनी से मिल जाएगा. इसके साथ ही यहां दुकानों पर पर्यटकों को हिमाचली पहनावे में इस्तेमाल होने वाली सदरी के साथ ही चंबा चप्पल, चंबा रुमाल के साथ ही चंबा रुमाल भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से यादगार रहा ये साल, मिली ये सौगातें

लक्कड़ बाजार में गिफ्ट शॉप के मालिक रामपाल और ममता का कहना है कि कई सालों से वे लकड़ी से बने गिफ्ट आइटम बेचने का काम कर रहे हैं. यहां लकड़ी की घड़ी, ट्रे सहित कई चीजे बनाई जाती हैं और लकड़ी की बनी चीजें पर्यटकों को काफी पंसद आती हैं और यादगार के तौर पर वे काफी खरीद कर ले जाते हैं.

gift market of shimla
दुकान में खरीदारी करते सैलानी.

वहीं, कुल्लू शॉल और टोपी का कारोबार करने वाले राम गोपाल सूद का कहना है कि वे किन्नौरी टोपी शाल सहित जैकेट का कारोबार काफी वर्षों से कर रह रहे हैं और पर्यटन भी यहां आ कर हिमाचली टोपी और शॉल लेकर जाते हैं. पर्यटकों को खास कर टोपी काफी पसंद आती है और इसकी कीमत भी कम है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: इस साल हिमाचल ने खोए 'राजनीति के राजा', ये घटनाएं भी कभी नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता

शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों में से ज्यादातर पर्यटक यहां की संस्कृति और से जुड़ी हुई चीजें ही यादगार और तोहफे के तौर पर ले जाना पसंद करते हैं. अधिकतर सैलानी हिमाचली टोपी लेते हैं तो कोई हिमाचली शॉल, सदरी, मफलर की खरीदारी करते है. लागत की बात करें तो टूरिस्ट प्लेस को ध्यान में रखते हुए इन सभी आइटम्स की कीमत 400-500 रुपए से शुरू होकर कई हजारों तक रखी गई है.

शिमला के माल रोड पर स्थित है हिमाचल एंपोरियम पूरे हिमाचल की कला और संस्कृति को अपने आप में संजोए हुए है. एक ही स्थान पर शिमला आने वाले सैलानियों को हिमाचल के अलग-अलग जिले की सभी खास वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती है. चाहे बातें हिमाचली टोपी की हो या फिर हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले साल की यहां हर डिजाइन और पैटर्न उपलब्ध होने के साथ ही हिमाचल के आभूषणों यह भी भरमार है.

gift market of shimla
कुल्लवी शॉल दिखाती दुकानदार.

इसके साथ ही हिमाचल की देव संस्कृति की झलक भी पर आधारित कई तरह की वस्तु यहां पर खरीदारी के लिए रखी गई हैं. इसमें जहां हिमाचल के भव्य मंदिरों के छोटे-छोटे मॉडल उपलब्ध रहते हैं तो वहीं हिमाचल के वाद्य यंत्र यहां पर रखे गए हैं. जिसे लोग अपने घरों की सजावट के लिए खरीदते हैं. इसके अलावा यहां चंबा चप्पल (chamba chappal of himachal), चंबा रुमाल और चंबा थाल पर्यटकों को खरीदारी के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए तैयार पहाड़ों की रानी शिमला, होटल्स में मिल रहे लुभावने पैकेज

शिमला: किसी बेहतरीन जगह पर घूमने जाना और वहां जाकर खरीदारी करना अब लोगों की पसंद बन गई है. ऐसे में अगर बात हिमाचल की हो तो यहां की सैरगाहों में भी हर साल घूमने आने वाले लोगों का तांता लगा रहता है. ना केवल देश के अलग-अलग राज्यों से बल्कि विदेशों से भी यहां लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं. हिमाचल की सैरगाहों (tourist place in himachal) में घूमने के साथ पर्यटक यहां खरीदारी (shimla gift market) का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं.

खास बात यह है कि हिमाचल ना केवल घूमने के लिए ही खूबसूरत जगह है बल्कि यहां के पर्यटन स्थलों के बाजारों में मिलने वाली वस्तुएं भी अपने आप में ही खास हैं. अगर, आप किसी को हिमाचल से यादगार के रूप में कोई तोहफा ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. आपको हिमाचली संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई बहुत सी चीजें यहां के बाजारों में आसानी से कम लागत पर उपलब्ध हो जाती हैं.

वहीं, अगर बात की जाए राजधानी शिमला की तो यहां पर आने वाले पर्यटकों के लिए बाजारों में कुछ खास चीजें उपलब्ध हैं. जिनमें शामिल है हिमाचल की शान हिमाचली टोपी, कुल्लवी, किन्नौरी, लहौली शॉल, मफलर (woolen clothes market in himachal) सहित हिमाचली आभूषण, मंदिरों की कलाकृतियां, पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ ही अन्य बहुत सा सामान आसानी से उपलब्ध होगा.

शिमला में जहां हिमाचली टोपी की अलग-अलग डिजाइन और वैरायटी की भरमार आपको दुकान पर मिलेंगी तो वहीं आप कुल्लवी, किन्नौरी और लाहौली शॉल को भी अलग-अलग पैटर्न में और डिजाइन में खरीद सकते हैं. इसके लिए जहां शिमला के माल रोड पर हिमाचल एंपोरियम और हनी हट के करीब खादी भंडार बेस्ट आउटलेट है. इसके साथ ही अन्य दुकानों पर भी यह शॉल आसानी से आपको मिल जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

अगर, आप शिमला आए हैं तो यहां की लक्कड़ बाजार (lakkad bazar of shimla) का रुख करना ना भूले. इस बाजार में जहां आपको शिमला के ऐतिहासिक चर्च और अन्य कई ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इमारतों के लकड़ी से बनाए गए नमूने भी उपलब्ध होंगे. वहीं, कई तरह की की-रिंग भी आप यहां से गिफ्ट के रूप में अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के लिए ले जा सकते हैं. यहां लकड़ी से बने अलग-अलग तरह के सामान आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे, जिनकी लागत भी बेहद कम होगी.

इसके अलावा इस बाजार में कई खूबसूरत चीजें और कई कलाकृति आसानी से मिल जाएंगी. यहां आपको लकड़ी से बने सजावटी सामान, लकड़ी से बने उपहार, लकड़ी की चलने वाली छड़ें, लकड़ी की घड़ियां, लकड़ी के पेन, फ्लॉवर पॉट सहित कई अन्य सामान आसनी से मिल जाएगा. इसके साथ ही यहां दुकानों पर पर्यटकों को हिमाचली पहनावे में इस्तेमाल होने वाली सदरी के साथ ही चंबा चप्पल, चंबा रुमाल के साथ ही चंबा रुमाल भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से यादगार रहा ये साल, मिली ये सौगातें

लक्कड़ बाजार में गिफ्ट शॉप के मालिक रामपाल और ममता का कहना है कि कई सालों से वे लकड़ी से बने गिफ्ट आइटम बेचने का काम कर रहे हैं. यहां लकड़ी की घड़ी, ट्रे सहित कई चीजे बनाई जाती हैं और लकड़ी की बनी चीजें पर्यटकों को काफी पंसद आती हैं और यादगार के तौर पर वे काफी खरीद कर ले जाते हैं.

gift market of shimla
दुकान में खरीदारी करते सैलानी.

वहीं, कुल्लू शॉल और टोपी का कारोबार करने वाले राम गोपाल सूद का कहना है कि वे किन्नौरी टोपी शाल सहित जैकेट का कारोबार काफी वर्षों से कर रह रहे हैं और पर्यटन भी यहां आ कर हिमाचली टोपी और शॉल लेकर जाते हैं. पर्यटकों को खास कर टोपी काफी पसंद आती है और इसकी कीमत भी कम है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: इस साल हिमाचल ने खोए 'राजनीति के राजा', ये घटनाएं भी कभी नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता

शिमला घूमने आने वाले पर्यटकों में से ज्यादातर पर्यटक यहां की संस्कृति और से जुड़ी हुई चीजें ही यादगार और तोहफे के तौर पर ले जाना पसंद करते हैं. अधिकतर सैलानी हिमाचली टोपी लेते हैं तो कोई हिमाचली शॉल, सदरी, मफलर की खरीदारी करते है. लागत की बात करें तो टूरिस्ट प्लेस को ध्यान में रखते हुए इन सभी आइटम्स की कीमत 400-500 रुपए से शुरू होकर कई हजारों तक रखी गई है.

शिमला के माल रोड पर स्थित है हिमाचल एंपोरियम पूरे हिमाचल की कला और संस्कृति को अपने आप में संजोए हुए है. एक ही स्थान पर शिमला आने वाले सैलानियों को हिमाचल के अलग-अलग जिले की सभी खास वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाती है. चाहे बातें हिमाचली टोपी की हो या फिर हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले साल की यहां हर डिजाइन और पैटर्न उपलब्ध होने के साथ ही हिमाचल के आभूषणों यह भी भरमार है.

gift market of shimla
कुल्लवी शॉल दिखाती दुकानदार.

इसके साथ ही हिमाचल की देव संस्कृति की झलक भी पर आधारित कई तरह की वस्तु यहां पर खरीदारी के लिए रखी गई हैं. इसमें जहां हिमाचल के भव्य मंदिरों के छोटे-छोटे मॉडल उपलब्ध रहते हैं तो वहीं हिमाचल के वाद्य यंत्र यहां पर रखे गए हैं. जिसे लोग अपने घरों की सजावट के लिए खरीदते हैं. इसके अलावा यहां चंबा चप्पल (chamba chappal of himachal), चंबा रुमाल और चंबा थाल पर्यटकों को खरीदारी के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: क्रिसमस-न्यू ईयर के लिए तैयार पहाड़ों की रानी शिमला, होटल्स में मिल रहे लुभावने पैकेज

Last Updated : Dec 25, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.