किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोविड-19 को लेकर एसपी किन्नौर एसआर राणा ने जिला में उपस्थित सभी धर्मों के प्रतिनिधियों की एक समन्वय बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी धर्म के प्रतिनिधियों से अपने धर्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न करने की अपील की है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि इन दिनों पूरे देश के साथ प्रदेश में भी कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार अब जिला में भी सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों में लोगों की भीड़ पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि इसे लेकर एक शांति समिति का गठन भी किया गया है. जिसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध व अन्य धर्म के प्रतिनिधि शामिल हैं और सभी प्रतिनिधि धार्मिक स्थलों में भीड़ को जमा न होने किए जाने में पुलिस की सहायता भी करेंगे. बैठक में सभी धर्म के प्रतिनिधियों ने पुलिस के सहयोग पर सहमति दी है.
बता दें कि जिला किन्नौर में विभिन्न धार्मिक स्थल जगह-जगह मौजूद हैं. ऐसे में इन धार्मिक स्थलों पर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए एसपी किन्नौर ने शांति समिति के साथ बैठक कर सभी धार्मिक स्थलों को सरकार के आगामी आदेशों तक भीड़ पर रोक लगाने को कहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील भी की गई है.
ये भी पढ़ें- जरूरतमंदों को मदद, प्रशासन के सहयोग नगर निगम बांट रही राशन