शिमलाः प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. शनिवार को देर शाम के बाद ऊंचाई वाले स्थानों पर बादलों ने अपना डेरा डाला. जिससे पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. देर शाम के समय हुई इस बर्फबारी से लोगों को घर तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
ठियोग में मौसम के इस बदलाव से बर्फ सड़क पर जमना शुरू हो गई है. जिससे सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम ऐसे ही बना रहेगा.
प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर लोगों को वाहन चलाते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है और साथ ही पर्यटकों को भी बर्फबारी में वाहन न चलाने का आग्रह किया है. वहीं, बर्फबारी की वजह से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेः दो बूंद जिंदगी की...शिमला में 67936 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो खुराक