ETV Bharat / city

किन्नौर में बर्फबारी से कई सड़कें अवरुद्ध, ग्लेशियर टूटने का भी बढ़ा खतरा - हिमाचल में मौसम

किन्नौर जिले में लगातार हो रही बर्फबारी (SNOWFALL IN KINNAUR) से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित है. जिलावासियों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जिला प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है कि बर्फबारी के समय कहीं भी सफर न करें.

SNOWFALL IN KINNAUR
किन्नौर में बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 3:44 PM IST

किन्नौर: जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में दो दिन से आसमानी आफत जारी है. जिससे पूरा (SNOWFALL IN KINNAUR) क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है. किन्नौर जिले में 8 दिन पहले लगातार 3 दिन भारी हिमपात हुआ था. जिससे जिले के 5 दर्जन से अधिक सम्पर्क सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति , पेयजल स्कीमें भी बाधित हूई थी. जिससे जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया था. उसके बाद जिले में एक सप्ताह से अधिक समय से मौसम सामान्य हो गया था और जनजीवन भी सामान्य होने लगा था.

लेकिन जिले में फिर से हिमपात शुरू हो गया है. बर्फबारी अगर इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानियां फिर बढ़ (Problems Due Snow in Kinnaur) सकती है. जिले के कल्पा, सांगला, छितकुल व आसरंग रिकांगपिओ, पांगी में हिमपात व निचले क्षेत्रों पवारी, कड़छम, टापरी, चोलिंग व भाबानगर में बारिश हो रही है. जिला प्रशासन ने ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की रूटों को फिलहाल रोक दिया है. सड़क बहाली के बाद ही बसों को अपने रूटों पर भेजा जाएगा.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बर्फबारी के (SNOWFALL IN KINNAUR) चलते गलेशियरों का खतरा बना हुआ है. डीसी किन्नौर ने (snowfall Alert in Kinnaur) जिलावासियों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सफर न करें. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के समय भूस्खलन और ग्लेशियर टूटने का खतरा रहता है ऐसे में सभी को सावधानी बरतना जरूरी है ताकि कोई हादसा न हो.

ये भी पढे़ं : कुल्लू के मलाणा गांव में 4 फुट ताजा हिमपात, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप

किन्नौर: जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में दो दिन से आसमानी आफत जारी है. जिससे पूरा (SNOWFALL IN KINNAUR) क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है. किन्नौर जिले में 8 दिन पहले लगातार 3 दिन भारी हिमपात हुआ था. जिससे जिले के 5 दर्जन से अधिक सम्पर्क सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति , पेयजल स्कीमें भी बाधित हूई थी. जिससे जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया था. उसके बाद जिले में एक सप्ताह से अधिक समय से मौसम सामान्य हो गया था और जनजीवन भी सामान्य होने लगा था.

लेकिन जिले में फिर से हिमपात शुरू हो गया है. बर्फबारी अगर इसी तरह जारी रही तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानियां फिर बढ़ (Problems Due Snow in Kinnaur) सकती है. जिले के कल्पा, सांगला, छितकुल व आसरंग रिकांगपिओ, पांगी में हिमपात व निचले क्षेत्रों पवारी, कड़छम, टापरी, चोलिंग व भाबानगर में बारिश हो रही है. जिला प्रशासन ने ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की रूटों को फिलहाल रोक दिया है. सड़क बहाली के बाद ही बसों को अपने रूटों पर भेजा जाएगा.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बर्फबारी के (SNOWFALL IN KINNAUR) चलते गलेशियरों का खतरा बना हुआ है. डीसी किन्नौर ने (snowfall Alert in Kinnaur) जिलावासियों से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान सफर न करें. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के समय भूस्खलन और ग्लेशियर टूटने का खतरा रहता है ऐसे में सभी को सावधानी बरतना जरूरी है ताकि कोई हादसा न हो.

ये भी पढे़ं : कुल्लू के मलाणा गांव में 4 फुट ताजा हिमपात, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप

Last Updated : Feb 4, 2022, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.