रामपुरः शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र काशापाट में बर्फबारी से लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं. ऊपरी क्षेत्रों में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण काशापाट में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है.
ऐसे में यहां के लोग अपने आसपास के लोगों के अलावा कहीं संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर बिजली, पानी, सड़क व दूर संचार सेवा पूरी तरह से बंद पड़ी हुई हैं. ऐसे में रोजमर्रा के काम में आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
काशापाट दूरदराज क्षेत्र है. इस कारण यहां पर सरकार व प्रशासन लोगों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते हैं. वहीं, फोन में नेटवर्क न होने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: CM ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से की मुलाकात, हिमाचल में बेहतर संचार सेवाएं उपलब्ध करवाने का किया आग्रह