शिमला: राजधानी के नारकंडा के धोमडी में स्केटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए मंगलवार को हिमाचल स्पोर्ट्स क्लब नारकंडा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी के बाद किया जाएगा.
प्रधान कमल शर्मा ने बताया कि स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी के बाद किया जाएगा. साथ ही सभी सदस्यों को 31 दिसंबर तक अपना सदस्यता निशुल्क जमा करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
बता दें कि स्केटिंग प्रतियोगिता बच्चों के बीच खेली जाती है और इसमें पूरे भारत के स्पेशल बच्चे भाग लेते हैं. इस प्रतियोगिता में पहले तीन दिन बच्चों को अभ्यास कराया जाता है, उसके बाद ही प्रतियोगिता शुरू की जाती है.
पिछले साल पूरे भारत से 300 बच्चों ने भाग लिया था और इस बार भी उम्मीद है कि अधिक बच्चे भाग लेंगे.