ETV Bharat / city

किन्नौर में जंगली सब्जी खाने से छह मजदूरों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 4:45 PM IST

विद्युत परियोजना में बुधवार रात छह मजदूरों की तबीयत खराब हो गई. मजदूरों ने जंगली सब्जियों को पकाकर खाया था, इसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रामपुर खनेरी चिकित्सालय भेजा गया.

six laborers ill due to eating wild vegetables in kinnaur
जंगली सब्जी खाने से छह मजदूरों की बिगड़ी तबीयत

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत टिडोंग विद्युत परियोजना में बुधवार रात छह मजदूरों की तबीयत खराब हो गई. मजदूरों ने जंगली सब्जियों को पकाकर खाया था, इसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. परियोजना प्रबंधन ने मजदूरों को रिकांगपिओ चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल करवाया.

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को रामपुर खनेरी चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस बारे में सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि टिडोंग के पास परियोजना में कुछ मजदूरों ने जंगली सब्जी खाई थी. जिसके बाद इन सभी मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई.

वीडियो रिपोर्ट

तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रामपुर खनेरी चिकित्सालय भेजा गया. उन्होंने कहा कि रामपुर चिकित्सालय से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर स्वस्थ हैं और इन्हें जल्द चिकित्सालय से छुट्टी दे दी जाएगी.

बता दें कि जिला किन्नौर के जंगलों में हल्की हल्की बारिश के बाद जंगली सब्जियां उगने लगती हैं. ऐसे में कुछ लोग जंगलों में सब्जियों की तलाश में जाते हैं. जंगली सब्जियों में कुछ जहरीली और कुछ अच्छी सब्जियां भी होती हैं, लेकिन बिना जानकारी के गलत सब्जी उठाने पर जान खतरे में भी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: चंबा और सोलन में कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस हुए 182

ये भी पढ़ें- एजेंसी खोलने के नाम पर दिव्यांग से 75 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मूरंग तहसील के तहत टिडोंग विद्युत परियोजना में बुधवार रात छह मजदूरों की तबीयत खराब हो गई. मजदूरों ने जंगली सब्जियों को पकाकर खाया था, इसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. परियोजना प्रबंधन ने मजदूरों को रिकांगपिओ चिकित्सालय में इलाज के लिए दाखिल करवाया.

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मजदूरों को रामपुर खनेरी चिकित्सालय रेफर कर दिया. इस बारे में सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने कहा कि टिडोंग के पास परियोजना में कुछ मजदूरों ने जंगली सब्जी खाई थी. जिसके बाद इन सभी मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई.

वीडियो रिपोर्ट

तबीयत बिगड़ने के बाद सभी को रिकांगपिओ क्षेत्रीय चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें रामपुर खनेरी चिकित्सालय भेजा गया. उन्होंने कहा कि रामपुर चिकित्सालय से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर स्वस्थ हैं और इन्हें जल्द चिकित्सालय से छुट्टी दे दी जाएगी.

बता दें कि जिला किन्नौर के जंगलों में हल्की हल्की बारिश के बाद जंगली सब्जियां उगने लगती हैं. ऐसे में कुछ लोग जंगलों में सब्जियों की तलाश में जाते हैं. जंगली सब्जियों में कुछ जहरीली और कुछ अच्छी सब्जियां भी होती हैं, लेकिन बिना जानकारी के गलत सब्जी उठाने पर जान खतरे में भी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: चंबा और सोलन में कोरोना के 4 नए मामले, एक्टिव केस हुए 182

ये भी पढ़ें- एजेंसी खोलने के नाम पर दिव्यांग से 75 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.