ETV Bharat / city

SDA कॉम्प्लेक्स कसुम्पटी में शिलान्यास के 5 साल बाद भी शुरू नहीं हुआ पार्किंग का काम, लोगों में नाराजगी - पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से नाराजगी

कसुम्पटी के एसडीए कॉम्प्लेक्स में शिलान्यास होने के पांच साल बाद भी पार्किंग का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि एसडीए कॉम्प्लेक्स में सभी विभागों के निदेशालय हैं, जहां पूरे प्रदेश से लोग अपना काम करवाने आते हैं. लोगों की सुविधा के लिए 2017 में पार्किंग को लेकर शिलान्यास किया गया था, लेकिन पांच साल बीते जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

पूर्व पार्षद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
पूर्व पार्षद ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:21 PM IST

शिमला: कसुम्पटी के एसडीए कॉम्प्लेक्स में पार्किंग का कार्य शुरू न होने पर लोगों में नाराजगी बढ़ गई है. पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने पार्किंग का कार्य शुरू करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. शुक्रवार को शिलान्यास पट्टिका के समक्ष पूर्व पार्षद ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसे शहरी मंत्री और मुख्यमंत्री को सौंप कर कार्य जल्द शुरू करने की मांग की जाएगी.

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि एसडीए कॉम्प्लेक्स में सभी विभागों के निदेशालय हैं, जहां पूरे प्रदेश से लोग अपना काम करवाने आते हैं. लोगों की सुविधा के लिए 2017 में पार्किंग को लेकर शिलान्यास किया गया था, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

पार्किंग न होने से यहां लोगों को सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है, जहां पुलिस चालान कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर करवा कर शहरी मंत्री को सौंपे जाएंगे और इस पार्किंग का जल्द कार्य शुरु करने की मांग की जाएगी.

बता दें कसुम्पटी में सभी विभागों के निदेशालय हैं, जहां रोजाना सैंकड़ों लोग काम करवाने के लिए आते हैं. यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर पुलिस चालान काटती है. ऐसे में यहां पर पार्किंग का निर्माण होना बेहद आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: अब एक Click पर हिमाचली शिल्पकारों के उत्पाद होंगे उपलब्ध, इस कंपनी से हुआ MOU साइन

शिमला: कसुम्पटी के एसडीए कॉम्प्लेक्स में पार्किंग का कार्य शुरू न होने पर लोगों में नाराजगी बढ़ गई है. पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने पार्किंग का कार्य शुरू करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. शुक्रवार को शिलान्यास पट्टिका के समक्ष पूर्व पार्षद ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसे शहरी मंत्री और मुख्यमंत्री को सौंप कर कार्य जल्द शुरू करने की मांग की जाएगी.

पूर्व पार्षद सुरेंद्र चौहान ने कहा कि एसडीए कॉम्प्लेक्स में सभी विभागों के निदेशालय हैं, जहां पूरे प्रदेश से लोग अपना काम करवाने आते हैं. लोगों की सुविधा के लिए 2017 में पार्किंग को लेकर शिलान्यास किया गया था, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

पार्किंग न होने से यहां लोगों को सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ती है, जहां पुलिस चालान कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर करवा कर शहरी मंत्री को सौंपे जाएंगे और इस पार्किंग का जल्द कार्य शुरु करने की मांग की जाएगी.

बता दें कसुम्पटी में सभी विभागों के निदेशालय हैं, जहां रोजाना सैंकड़ों लोग काम करवाने के लिए आते हैं. यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने पर पुलिस चालान काटती है. ऐसे में यहां पर पार्किंग का निर्माण होना बेहद आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: अब एक Click पर हिमाचली शिल्पकारों के उत्पाद होंगे उपलब्ध, इस कंपनी से हुआ MOU साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.