ETV Bharat / city

शिमला व्यापार मंडल में दो फाड़, एक गुट ने किया 5 सितंबर को चुनाव का एलान - shimla latest news

राजधानी शिमला के व्यापार मंडल के एक गुट ने 5 सितंबर को चुनाव का एलान कर दिया. वहीं, चुनाव के लिए छह सदस्यों की कमेटी भी बनाई गई. चुनाव की तारीख तय करने वाले गुट के सदस्यों का कहना है कि कारोबारियों में फूट न पड़े, इसीलिए वह 25 जुलाई को हुए जनरल हाउस में गए थे, लेकिन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वार्षिक रिपोर्ट या लेखा जोखा रखने की बजाय खुद को एक्सटेंशन दे दी.

व्यापार मंडल शिमला
व्यापार मंडल शिमला
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 8:30 PM IST

शिमला: गुटों में बंटे व्यापार मंडल के एक धड़े ने 5 सितंबर को चुनाव कराने का एलान कर दिया. इसके लिए छह सदस्यों की चुनाव कमेटी (Election Committee) का गठन भी किया गया. अरुण कुठियाला को कमेटी का प्रमुख बनाया गया. वहीं, कपिल महाशय, रमेश अग्रवाल, करनैल सिंह, कवि खन्ना, हितेश कुमार और रमेश को चुनाव कमेटी का सदस्य बनाया गया कमेटी अध्यक्ष अरुण कुठियाला ने बताया एडहॉक कमेटी को खत्म कर चुनाव कमेटी का गठन किया गया है.


उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव करवाने की तारीख 5 सितंबर तय की गई है. उन्होंने व्यापर मंडल को दिए गए एक्सटेंशन (extension) को भी नियमों के खिलाफ करार दिया. उन्होंने कहा कि कारोबारियों में फूट न पड़े, इसीलिए वह 25 जुलाई को हुए जनरल हाउस (general house) में गए थे, लेकिन व्यापार मंडल के पदाधिकारी वार्षिक रिपोर्ट या लेखा जोखा रखने की बजाय जनरल हाउस में खुद को एक्सटेंशन दे दी. उन्होंने कहा कि नौ साल के कार्यकाल के बाद भी व्यापार मंडल के पदाधिकारी खुद को एक साल का एक्सटेंशन और दे रहे हैं.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जनरल हाउस में कोरम पूरा नहीं था. वहीं, जनरल हाउस से जब कई कारोबारी बाहर आ गए थे, उसके बाद ही एक्सटेंशन का फैसला लिया गया था. ऐसे में यह फैसला नियमों के तहत नही लिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यापार मंडल चुनाव नहीं कराना चाहता, लेकिन शहर के हजारों वोटर ऐसे हैं, जो चुनाव चाहते है. ऐसे में अब हम व्यापारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराकर नया अध्यक्ष (new president) देंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 सितंबर को चुनाव करवाने का फैसला लिया गया और सभी व्यापारियों को इसके तहत ही चलना होगा. चुनाव में सिर्फ शिमला शहर के वार्ड ही भाग लेंगे.

नाराज कारोबारियों के गुट ने फैसला लिया है कि चुनाव में सिर्फ शिमला विधानसभा क्षेत्र (Shimla Assembly Constituency) के वार्डों और बाजारों के ही कारोबारी शामिल होंगे. शिमला ग्रामीण में शामिल शोघी, कच्चीघाटी, टुटू, घणाहट्टी के कारोबारियों को चुनाव में शामिल नहीं किया जाएगा. इसी तरह कसुम्पटी विधानसभा (Kasumpti assembly) क्षेत्र के तहत कसुम्पटी बाजार, पंथाघाटी, मैहली, ढली, मशोबरा के कारोबारी भी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

चुनाव का शेड्यूल
नामांकन भरना 23 से 25 अगस्त
नामांकन पत्रों की जांच 26 अगस्त
नामांकन वापसी 27 अगस्त
प्रचार 28 अगस्त से 4 सितंबर
चुनाव 5 सितंबर
परिणाम 5 सितंबर

ये भी पढ़ें: भाजपा ने कांग्रेस से 50 वर्षों का लेखा मांगा तो जवाब देना होगा मुश्किलः सीएम जयराम

शिमला: गुटों में बंटे व्यापार मंडल के एक धड़े ने 5 सितंबर को चुनाव कराने का एलान कर दिया. इसके लिए छह सदस्यों की चुनाव कमेटी (Election Committee) का गठन भी किया गया. अरुण कुठियाला को कमेटी का प्रमुख बनाया गया. वहीं, कपिल महाशय, रमेश अग्रवाल, करनैल सिंह, कवि खन्ना, हितेश कुमार और रमेश को चुनाव कमेटी का सदस्य बनाया गया कमेटी अध्यक्ष अरुण कुठियाला ने बताया एडहॉक कमेटी को खत्म कर चुनाव कमेटी का गठन किया गया है.


उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव करवाने की तारीख 5 सितंबर तय की गई है. उन्होंने व्यापर मंडल को दिए गए एक्सटेंशन (extension) को भी नियमों के खिलाफ करार दिया. उन्होंने कहा कि कारोबारियों में फूट न पड़े, इसीलिए वह 25 जुलाई को हुए जनरल हाउस (general house) में गए थे, लेकिन व्यापार मंडल के पदाधिकारी वार्षिक रिपोर्ट या लेखा जोखा रखने की बजाय जनरल हाउस में खुद को एक्सटेंशन दे दी. उन्होंने कहा कि नौ साल के कार्यकाल के बाद भी व्यापार मंडल के पदाधिकारी खुद को एक साल का एक्सटेंशन और दे रहे हैं.

वीडियो

उन्होंने कहा कि जनरल हाउस में कोरम पूरा नहीं था. वहीं, जनरल हाउस से जब कई कारोबारी बाहर आ गए थे, उसके बाद ही एक्सटेंशन का फैसला लिया गया था. ऐसे में यह फैसला नियमों के तहत नही लिया गया. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यापार मंडल चुनाव नहीं कराना चाहता, लेकिन शहर के हजारों वोटर ऐसे हैं, जो चुनाव चाहते है. ऐसे में अब हम व्यापारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराकर नया अध्यक्ष (new president) देंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए 5 सितंबर को चुनाव करवाने का फैसला लिया गया और सभी व्यापारियों को इसके तहत ही चलना होगा. चुनाव में सिर्फ शिमला शहर के वार्ड ही भाग लेंगे.

नाराज कारोबारियों के गुट ने फैसला लिया है कि चुनाव में सिर्फ शिमला विधानसभा क्षेत्र (Shimla Assembly Constituency) के वार्डों और बाजारों के ही कारोबारी शामिल होंगे. शिमला ग्रामीण में शामिल शोघी, कच्चीघाटी, टुटू, घणाहट्टी के कारोबारियों को चुनाव में शामिल नहीं किया जाएगा. इसी तरह कसुम्पटी विधानसभा (Kasumpti assembly) क्षेत्र के तहत कसुम्पटी बाजार, पंथाघाटी, मैहली, ढली, मशोबरा के कारोबारी भी इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

चुनाव का शेड्यूल
नामांकन भरना 23 से 25 अगस्त
नामांकन पत्रों की जांच 26 अगस्त
नामांकन वापसी 27 अगस्त
प्रचार 28 अगस्त से 4 सितंबर
चुनाव 5 सितंबर
परिणाम 5 सितंबर

ये भी पढ़ें: भाजपा ने कांग्रेस से 50 वर्षों का लेखा मांगा तो जवाब देना होगा मुश्किलः सीएम जयराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.