शिमला: प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के प्रति पुलिस भी चिंतित है और आए दिन महिलाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही हैं. जागृति अभियान के तहते पुलिस घर-घर जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है.
इस संबध में ढली थाना के एसएचओ देशराज गुलेरिया ने बताया कि पुलिस ने अभियान चलाया है जिसमें वह घर-घर जाकर महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार बताती हैं. उन्होंने कहा कि अब स्कूल भी खुल गए हैं. इसके लिए पुलिस अब स्कूल में जा कर छात्राओं को उनके अधिकार बताएगी.
गौरतलब है कि शिमला में कोटखाई में गुड़िया रेप एंड मर्डर केस के बाद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. इसके तहत गुड़िया हेल्प लाईन व अन्य अधिकारों के बारे महिलाओं को जागरूक कर रही है.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में बागवान ने उगाये एवोकाडो के पौधे, 7 हजार साल पहले हुई है इस फल की उत्पत्ति!