ETV Bharat / city

शिमला पुलिस का आज अलर्ट, निर्धारित जगह पर करना होगा प्रदर्शन - शिमला पुलिस का अलर्ट

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र 2022 का आज अंतिम दिन है. शुक्रवार को DYFI और SFI कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर हुई हल्की झड़प के बाद पुलिस ने आज किसी भी प्रदर्शन को लेकर अलर्ट जारी किया है. शिमला पुलिस के मुताबिक अगर निर्धारित स्थान के अलावा कहीं और प्रदर्शन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को शिमला पुलिस की चेतावनी
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 8:24 AM IST

शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022 का आज अंतिम दिन (Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022) है. ऐसे में विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन को लेकर शिमला पुलिस सख्त हो गई (Shimla Police warning to protesters) है. शुक्रवार को DYFI और SFI कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर हुई हल्की झड़प के बाद पुलिस ने आज किसी भी प्रदर्शन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

निर्धारित स्थान और समय पर करना होगा प्रदर्शन: शिमला पुलिस ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने वालों को अलर्ट जारी कर निर्धारित की गई जगह पर समय सीमा के अंदर प्रदर्शन करने को कहा है. शिमला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा स्थान को बदला गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने कहा कि शनिवार को एनपीएस की रैली होनी (NPS Rally in shimla) है. उन्होंने कहा कि एनपीएस की रैली में आने वाले सभी प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान अंबेडकर चौक, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की अनुमति दी गई (NPS Protest in shimla) है.

Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को शिमला पुलिस की चेतावनी.

यातायात बाधित नहीं होना चाहिए : एसपी शिमला ने एनपीएस के सदस्यों से किसी अन्य स्थान पर एकत्रित न होने, जुलूस के रूप में यातायात को बाधित न करने और उपरोक्त स्थान पर ही शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (protesting outside Himachal Vidhansabha) बता दें कि एनपीएस कर्मचारियों ने बजट सत्र के दौरान भी विधानसभा गेट पर जमकर प्रदर्शन किया था. शाम 6:00 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा , जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर DYFI और SFI का हल्ला बोल, पुलिस के साथ हल्की झड़प

शिमला: राजधानी शिमला में हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र 2022 का आज अंतिम दिन (Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022) है. ऐसे में विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन को लेकर शिमला पुलिस सख्त हो गई (Shimla Police warning to protesters) है. शुक्रवार को DYFI और SFI कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के बाहर हुई हल्की झड़प के बाद पुलिस ने आज किसी भी प्रदर्शन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

निर्धारित स्थान और समय पर करना होगा प्रदर्शन: शिमला पुलिस ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने वालों को अलर्ट जारी कर निर्धारित की गई जगह पर समय सीमा के अंदर प्रदर्शन करने को कहा है. शिमला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा स्थान को बदला गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने कहा कि शनिवार को एनपीएस की रैली होनी (NPS Rally in shimla) है. उन्होंने कहा कि एनपीएस की रैली में आने वाले सभी प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान अंबेडकर चौक, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक की अनुमति दी गई (NPS Protest in shimla) है.

Himachal Vidhansabha Monsoon Session 2022
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को शिमला पुलिस की चेतावनी.

यातायात बाधित नहीं होना चाहिए : एसपी शिमला ने एनपीएस के सदस्यों से किसी अन्य स्थान पर एकत्रित न होने, जुलूस के रूप में यातायात को बाधित न करने और उपरोक्त स्थान पर ही शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (protesting outside Himachal Vidhansabha) बता दें कि एनपीएस कर्मचारियों ने बजट सत्र के दौरान भी विधानसभा गेट पर जमकर प्रदर्शन किया था. शाम 6:00 बजे तक प्रदर्शन चलता रहा , जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर DYFI और SFI का हल्ला बोल, पुलिस के साथ हल्की झड़प

Last Updated : Aug 13, 2022, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.