शिमला: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को बड़ी कामयाबी (Charas Recovered in Shimla) मिली है. सोमवार देर रात जिला पुलिस को नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. हालांकि, आरोपी का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के एएसआई अंबीलाल ने बताया कि देर रात को जब वह अपनी टीम के साथ टुटू ब्यूरफिकेशन के पास तारादेवी में मौजूद थे तो हरियाणा रोडवेज की एक बस (Police Recovered charas From Haryana Roadways Bus) सोलन से शिमला की ओर आई. बस को चेकिंग के लिए रोका गया, इस दौरान बस की रैक पर एक बैग रखा हुआ था. इसकी चेकिंग के दौरान बैग में से 4.97 किलोग्राम चरस मिली.
जब इस बारे में यात्रियों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी इस बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि उक्त आरोपी को इसकी भनक लग गई थी कि पुलिस बस की चेकिंग करने वाली है, ऐसे में वह पहले ही कहीं फरार हो गया. पुलिस की टीम ने मौके पर मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर से इस मामले में पूछताछ की और सभी यात्री की भी सूची बना ली है.
फिलहाल पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर नशे की खेप कहां से लाई जा रही थी और तस्कर इसे कहां सप्लाई (Charas smuggling in Shimla ) करने जा रहे थे. गौर रहे कि पुलिस पहले भी खुलासा कर चुकी है कि राजधानी शिमला में दिल्ली हरियाणा और पंजाब से नशे की सप्लाई हो रही है. इस मामले की जांच एएसआई सुल्तान सिंह कर रहे हैं. केस एफआईआर नंबर 206/22, एनडी एंड पीएस एक्ट दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें: Charas Recovered in Kullu: 8 किलो से ज्यादा चरस के साथ एक गिरफ्तार,पुलिस कर रही पूछताछ