ETV Bharat / city

CM जयराम के दौरों को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी शिमला ने जारी किया निर्देश

गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद शिमला पुलिस अलर्ट पर है. शिमला पुलिस एसपी मोनिका भुटुंगरू ने निर्देश जारी किया है कि सीएम जयराम की जिस जगह के लिए मूवमेंट होगी, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (Shimla Police alert)रहेगी. इसके साथ ही सीएम जिस जगह से गाड़ी, हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाएंगे, वहां की चेकिंग 2 घंटे पहले शुरू होगी.

पुलिस अलर्ट
पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : May 16, 2022, 10:56 AM IST

शिमला: गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद शिमला पुलिस अलर्ट पर है. शिमला पुलिस एसपी मोनिका भुटुंगरू ने निर्देश जारी किया है कि सीएम जयराम की जिस जगह के लिए मूवमेंट होगी, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (Shimla Police alert)रहेगी. इसके साथ ही सीएम जिस जगह से गाड़ी, हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाएंगे, वहां की चेकिंग 2 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय थाना एसएचओ, डीएसपी लेवल के अधिकारी और इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों की होगी. एसएचओ और ट्रैफिक विंग शिमला आवश्यक सुरक्षा कानून और व्यवस्था, भीड़ की नियंत्रण व्यवस्था, हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने, लावारिस / संदिग्ध और प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होंगे.



आज सीएम का हमीरपुर दौरा : सीएम जय राम ठाकुर आज शिमला से हमीरपुर जाएंगे. सुबह 11.30 बजे शिमला (अन्नाडेल) में हेलीकॉप्टर से वह उड़ान भरेंगे. दोपहर 12 बजे कंजियन हेलीपैड (जिला हमीरपुर) पहुंचेंगे. इसके बाद वह एक समारोह में शामिल होंगे. दोपहर बाद 1.20 बजे कंजियन हेलीपैड (जिला हमीरपुर)से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस आएंगे. 1.50 बजे फिर शिमला (अन्नाडेल) में उतरेंगे, यहां से वह गाड़ी से सचिवालय पहुंचेंगे.

सीएम की सुरक्षा कड़ी की गई: एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि शिमला पुलिस ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. अब सीएम के आने और जाने के स्थान पर 2 घंटे पहले चेकिंग व्यवस्था की जाएगी. डीएसपी सिटी मंगत राम सीएम को एस्कॉर्ट करेंगे. इस दौरान सभी जवान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

शिमला: गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी के बाद शिमला पुलिस अलर्ट पर है. शिमला पुलिस एसपी मोनिका भुटुंगरू ने निर्देश जारी किया है कि सीएम जयराम की जिस जगह के लिए मूवमेंट होगी, वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी (Shimla Police alert)रहेगी. इसके साथ ही सीएम जिस जगह से गाड़ी, हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाएंगे, वहां की चेकिंग 2 घंटे पहले शुरू हो जाएगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय थाना एसएचओ, डीएसपी लेवल के अधिकारी और इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों की होगी. एसएचओ और ट्रैफिक विंग शिमला आवश्यक सुरक्षा कानून और व्यवस्था, भीड़ की नियंत्रण व्यवस्था, हेलीपैड पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखने, लावारिस / संदिग्ध और प्रभावी ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होंगे.



आज सीएम का हमीरपुर दौरा : सीएम जय राम ठाकुर आज शिमला से हमीरपुर जाएंगे. सुबह 11.30 बजे शिमला (अन्नाडेल) में हेलीकॉप्टर से वह उड़ान भरेंगे. दोपहर 12 बजे कंजियन हेलीपैड (जिला हमीरपुर) पहुंचेंगे. इसके बाद वह एक समारोह में शामिल होंगे. दोपहर बाद 1.20 बजे कंजियन हेलीपैड (जिला हमीरपुर)से हेलीकॉप्टर के माध्यम से वापस आएंगे. 1.50 बजे फिर शिमला (अन्नाडेल) में उतरेंगे, यहां से वह गाड़ी से सचिवालय पहुंचेंगे.

सीएम की सुरक्षा कड़ी की गई: एसपी शिमला मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि शिमला पुलिस ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की है. अब सीएम के आने और जाने के स्थान पर 2 घंटे पहले चेकिंग व्यवस्था की जाएगी. डीएसपी सिटी मंगत राम सीएम को एस्कॉर्ट करेंगे. इस दौरान सभी जवान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री भी आएंगे शिमला, 31 मई को रिज मैदान पर होगा कार्यक्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.