शिमला: राजधानी शिमला में लोगों को कूड़ा बिल जमा करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अब घर बैठे ही लोग कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते हैं. नगर निगम ने शहरवासियों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. इसके साथ है जो लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवा सकते हैं उनके लिए वार्डों में हफ्ते में एक काउंटर भी लगाए जाएंगे. जहां लोग जाकर कूड़ा शुल्क जमा करवा सकते हैं. वहीं, नगर निगम डिफॉल्टरों से शुल्क वसूली के लिए अब सुपरवाइजर को फील्ड में उतार दिया है.
नगर निगम ने लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की
शिमला नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि नगर निगम ने लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. अब लोगों को दफ्तरों के चक्कर कूड़ा बिल जमा करवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे. इसके अलावा जो लोग ऑनलाइन बिल जमा नहीं करवा सकते हैं उनके लिए वार्ड स्तर पर भी काउंटर खोले जाएंगे ताकि लोग वहीं बिल जमा करवा सके. उनका कहना है कि शहर में कई ऐसे लोग हैं जो गांव निकल जाते हैं तो बिल जमा नहीं करवा पाते हैं. ऐसे में ऑनलाइन ही वे बिल जमा करवा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग काफी समय से कूड़ा शुल्क नहीं दे रहे हैं उनसे रिकवरी के लिए ऑब्जर्वर घरों पर भेजे जाएंगे.
नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे
बता दें की शिमला शहर में नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करता है. उसके एवज में शुल्क एकत्रित करता है लेकिन लोगों को कूड़ा शुल्क जमा करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे. इसको देखते हुए नगर निगम ने ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा दे रहा है.