ETV Bharat / city

शिमला के बाजारों फिर शुरु होगी चहल-पहल, इस दिन दुकानें रहेंगी खुली - शिमला कर्फ्यू में ढील

शिमला में जिला प्रशासन ने सोमवार से दुकानें खोलने के लिए अनुमति दे दी है. जिला में हेयर स्लून, स्पा और बार एवं आहते के अलावा सभी दुकानें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक 5 घंटे के लिए खोली जाएंगी. शिमला शहरी क्षेत्र के तहत मालरोड पर सभी दुकानें सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी.

Shimla market reopen
Shimla market reopen
author img

By

Published : May 3, 2020, 10:14 PM IST

शिमला : राजधानी शिमला में एक महीने के बाद फिर से बाजारों में चहल-पहल शुरू होगी. जिला प्रशासन ने सोमवार से दुकानें खोलने के लिए अनुमति दे दी है. जिला में हेयर सैलून, स्पा और बार एवं आहते के अलावा सभी दुकानें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक 5 घंटे के लिए खोली जाएंगी.

शिमला शहरी क्षेत्र के तहत मालरोड पर सभी दुकानें सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी. लोअर बाजार में दुकानों को खोलने के लिए उनके स्थान की स्थिति के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. जिसके तहत पहाड़ी की तरफ और घाटी की तरफ की दुकानें सम्मिलित हैं.

पहाड़ी की तरफ स्थित दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी जबकि घाटी की तरफ स्थित दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि मालरोड को जाने वाली सीढ़ियों के साथ वाली दुकानों को पहाड़ी वाली तरफ की दुकानों में सम्मिलित किया गया है.

दो भागों में बांटा संजौली बाजार

संजौली बाजार को दो भागों में बांटा गया है, जिसके तहत ढिंगू मंदिर की ओर व घाटी की ओर की दुकानें सम्मिलित हैं. इसके तहत ढिंगू मंदिर की तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व घाटी एवं गुरूद्वारे की तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को खुली रहेंगी.

लक्कड़ बाजार में भी लौटेगी रौनक

लक्कड़ बाजार में पहाड़ी की ओर की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा घाटी की तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. लक्कड़बाजार से ऑकलैंड स्कूल को जाने वाली सड़क पर बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.

छोटा शिमला में इस दिन खुलेंगी दुकानें

उन्होंने बताया कि छोटा शिमला से कुसुम्पटी सभी बाईं तरफ की दुकानें बाबू राम मार्किंट को छोड़ कर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व दाईं तरफ की सभी दुकानें मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को खुली रहेंगी. खलीनी चौक से बाईपास की ओर जाते हुए दाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा बाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, बुधवार, शनिवार को खुली रहेंगी.

शिमला ग्रामीण में भी खुलेंगी दुकानें

शिमला ग्रामीण क्षेत्र के तहत कुसुम्पटी बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से छोटा शिमला की ओर जाते हुए बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार जबकि दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेगी.

शिल्ली बाजार में इस दिन होगी चहल-पहल शुरु

नगर परिषद ठियोग के तहत शिल्ली बाजार जिसमें शिमला से रामपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के प्रवेश द्वार को निर्धारित मानते हुए सभी दुकानें बाईं तरफ की सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी और सभी दुकानें दाई तरफ की मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.

रामपुर, चौपाल व रोहडू उपमंडल में चहल-पहल लौटेगी

रामपुर उपमंडल के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से सतलुज नदी की ओर नीचे जाती हुई सड़कों पर स्थित दुकानों के तहत दाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी जबकि बाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेगी.

चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा बाजार में नदी की ओर स्थित दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा पहाड़ी की ओर की स्थित दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. रोहडू उपमण्डल के तहत नगर परिषद क्षेत्र रोहडू में ठियोग-हाटकोटी सड़क से आते हुए बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जबकि दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.

नगर परिषद रोहडू, एनएसी जुब्बल, मुख्य बाजार चिढ़गांव और मुख्य बाजार सरस्वती नगर के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों की दुकानें प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी.

इन बातों का ख्याल रखना है अनिवार्य

डीसी शिमला ने कहा कि इस दौरान दुकानदारों द्वारा फेस मास्क का समुचित उपयोग, सामाजिक दूरी बनाएं रखना और दुकानों के बाहर ग्राहकों के गोले चिन्हित करना तथा दुकानों में समुचित स्वच्छता व ग्राहकों के लिए हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करना अनिवार्य है.

रेस्टोरेंट से केवल खाना ले जाना ही मान्य

डीसी शिमला ने बताया कि ढाबा, हलवाई और मिठाई के दुकानदार भी सामाजिक दूरी बनाए रखने व अन्य सुरक्षा मानकों को अपनाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट से केवल खाना ले जाना ही मान्य हैं जबकि इसमें बैठना व इसके अंदर सेवाएं प्रदान करना मान्य नहीं होगा. जिला में सभी दुकानें रविवार को बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें- माकपा विधायक राकेश सिंघा की बढ़ी मुश्किलें, शिमला सदर थाना में FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी, सूबे के 4 जिलों से HRTC की 47 बसें चंडीगढ़ रवाना

शिमला : राजधानी शिमला में एक महीने के बाद फिर से बाजारों में चहल-पहल शुरू होगी. जिला प्रशासन ने सोमवार से दुकानें खोलने के लिए अनुमति दे दी है. जिला में हेयर सैलून, स्पा और बार एवं आहते के अलावा सभी दुकानें सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक 5 घंटे के लिए खोली जाएंगी.

शिमला शहरी क्षेत्र के तहत मालरोड पर सभी दुकानें सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी. लोअर बाजार में दुकानों को खोलने के लिए उनके स्थान की स्थिति के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. जिसके तहत पहाड़ी की तरफ और घाटी की तरफ की दुकानें सम्मिलित हैं.

पहाड़ी की तरफ स्थित दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी जबकि घाटी की तरफ स्थित दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. उन्होंने बताया कि मालरोड को जाने वाली सीढ़ियों के साथ वाली दुकानों को पहाड़ी वाली तरफ की दुकानों में सम्मिलित किया गया है.

दो भागों में बांटा संजौली बाजार

संजौली बाजार को दो भागों में बांटा गया है, जिसके तहत ढिंगू मंदिर की ओर व घाटी की ओर की दुकानें सम्मिलित हैं. इसके तहत ढिंगू मंदिर की तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व घाटी एवं गुरूद्वारे की तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को खुली रहेंगी.

लक्कड़ बाजार में भी लौटेगी रौनक

लक्कड़ बाजार में पहाड़ी की ओर की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा घाटी की तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. लक्कड़बाजार से ऑकलैंड स्कूल को जाने वाली सड़क पर बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.

छोटा शिमला में इस दिन खुलेंगी दुकानें

उन्होंने बताया कि छोटा शिमला से कुसुम्पटी सभी बाईं तरफ की दुकानें बाबू राम मार्किंट को छोड़ कर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार व दाईं तरफ की सभी दुकानें मंगलवार, वीरवार तथा शनिवार को खुली रहेंगी. खलीनी चौक से बाईपास की ओर जाते हुए दाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार तथा बाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, बुधवार, शनिवार को खुली रहेंगी.

शिमला ग्रामीण में भी खुलेंगी दुकानें

शिमला ग्रामीण क्षेत्र के तहत कुसुम्पटी बाजार में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से छोटा शिमला की ओर जाते हुए बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार जबकि दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेगी.

शिल्ली बाजार में इस दिन होगी चहल-पहल शुरु

नगर परिषद ठियोग के तहत शिल्ली बाजार जिसमें शिमला से रामपुर की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के प्रवेश द्वार को निर्धारित मानते हुए सभी दुकानें बाईं तरफ की सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी और सभी दुकानें दाई तरफ की मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.

रामपुर, चौपाल व रोहडू उपमंडल में चहल-पहल लौटेगी

रामपुर उपमंडल के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-5 से सतलुज नदी की ओर नीचे जाती हुई सड़कों पर स्थित दुकानों के तहत दाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुली रहेंगी जबकि बाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुलेगी.

चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा बाजार में नदी की ओर स्थित दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार तथा पहाड़ी की ओर की स्थित दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी. रोहडू उपमण्डल के तहत नगर परिषद क्षेत्र रोहडू में ठियोग-हाटकोटी सड़क से आते हुए बाईं तरफ की दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जबकि दाईं तरफ की दुकानें मंगलवार, वीरवार और शनिवार को खुली रहेंगी.

नगर परिषद रोहडू, एनएसी जुब्बल, मुख्य बाजार चिढ़गांव और मुख्य बाजार सरस्वती नगर के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों की दुकानें प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक खुली रहेंगी.

इन बातों का ख्याल रखना है अनिवार्य

डीसी शिमला ने कहा कि इस दौरान दुकानदारों द्वारा फेस मास्क का समुचित उपयोग, सामाजिक दूरी बनाएं रखना और दुकानों के बाहर ग्राहकों के गोले चिन्हित करना तथा दुकानों में समुचित स्वच्छता व ग्राहकों के लिए हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करना अनिवार्य है.

रेस्टोरेंट से केवल खाना ले जाना ही मान्य

डीसी शिमला ने बताया कि ढाबा, हलवाई और मिठाई के दुकानदार भी सामाजिक दूरी बनाए रखने व अन्य सुरक्षा मानकों को अपनाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट से केवल खाना ले जाना ही मान्य हैं जबकि इसमें बैठना व इसके अंदर सेवाएं प्रदान करना मान्य नहीं होगा. जिला में सभी दुकानें रविवार को बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें- माकपा विधायक राकेश सिंघा की बढ़ी मुश्किलें, शिमला सदर थाना में FIR दर्ज

ये भी पढ़ें- बाहरी राज्यों में फंसे लोगों की घर वापसी, सूबे के 4 जिलों से HRTC की 47 बसें चंडीगढ़ रवाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.