शिमला: जिला लाहौल स्पीति में कृषि मंत्री राम लाल मारकंडा का विरोध करने पर दो सौ महिलाओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इन महिलाओं के पक्ष में हिमाचल महिला कांग्रेस उतर आई है और सरकार से महिलाओं के खिलाफ बनाए गए मामलों को वापस लेने की मांग की है.
शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान हिमाचल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि महिलाओं पर मामले दर्ज करना गलत है. महिलाओं ने कोरोना संक्रमण को जिला में फैलने से रोकने के लिए ही काफिले को रोका था और दोनों तरह के गुटों ने मास्क नहीं पहने थे, लेकिन मामले केवल महिलाओं पर मामले दर्ज किए जोकि गलत है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कोई कानून नही तोड़ा था बल्कि अपने जिले को कोरोना से बचाने के लिए काफिले को रोका था. इसके लिए महिलाओं के खिलाफ इस तरह से मामले बनाना सही नहीं है. महिलाओं पर बनाए गए मामलों को जल्द वापस लेने के लिए सरकार से मांग की गई है. कांग्रेस का कहना है कि अगर जल्द ही मामले वापस नहीं होते हैं तो महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री से भी मिलेगी और संघर्ष को आगे बढ़ाया जाएगा.
बता दें कि कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा को काजा में स्थानीय महिलाओं ने स्पीति जाने से रोका था. महिलाओं का आरोप था कि बाहर से आ रहे लोगों से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ेगा. मंत्री के काफिले को रोकने पर दो सौ महिलाओं पर अब मामले दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- अभिषेक राणा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सोशल मीडिया पर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस
ये भी पढ़ें- तांदला के जंगलों में हो रहा था अवैध कटान, वन विभाग की टीम ने 1 आरोपी गिरफ्तार 6 मौके से फरार