शिमला: जिला शिमला कंडा जेल का कैदी नालागढ़ कोर्ट परिसर से फरार हो गया है. हत्या के आरोप में शिमला की कंडा जेल में बंद कैदी को गुरुवार के दिन पेशी के लिए सोलन जिले के नालागढ़ कोर्ट में लाया गया (Shimla Kanda Jail prisoner escaped) था. कैदी ने वॉशरूम जाने के बहाना बनाया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हैरानी की बात है कि तीन साल पहले भी यह कैदी इसी तरह नालागढ़ से फरार हो गया (prisoner escaped from Nalagarh court ) था. कैदी गंगू मांझी बिहार का रहने वाला है और इस समय कंडा जेल में बंद था. पुलिस ने गंगू की तलाश में नाकाबंदी कर ली है. नालागढ़ के डीएसपी अमित यादव ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के अनुसार कंडा जेल से बिहार निवासी कैदी गंगू मांझी को नालागढ़ के सेशन कोर्ट से लाया गया था. पुलिस के कर्मचारी पेशी के लिए गंगू को नालागढ़ सेशन कोर्ट लाए थे, इस बीच कैदी ने वॉशरूम का बहाना बनाया और टॉयलेट के अंदर चला गया. पुलिसकर्मी उसके बाहर आने का इंतजार करते रहे लेकिन कैदी ने बड़ी ही चालाकी से वॉशरूम की खिड़की तोड़कर तीसरी मंजिल से छलांग लगाई और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी कैदी पर हत्या का मामला दर्ज है और वह 2015 से कंडा जेल में बंद था.
14 जून, 2015 को बद्दी थाने में आरोपी गंगू मांझी के खिलाफ धारा 341, 323, 504, 506 व 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के बाद इसे धारा 302 में बदला गया. तीन साल पहले भी जब आरोपी को दो पुलिसकर्मी अदालत में पेश करने के लिए लाए थे तो वह कोर्ट परिसर से फरार हो गया था. तब कैदी ने तीसरी मंजिल पर पहुंचने पर पुलिस कर्मियों से शौच करने का बहाना बनाया. भीतर जाकर उसने शौचालय की खिड़की के शीशे तोड़े और तीसरी मंजिल से कूदकर फरार हो गया. हैरानी की बात यह है कि इसी कोर्ट के शौचालय की खिड़की तोड़कर वर्ष 2017 में भी यह कैदी फरार होने में कामयाब हो चुका है. इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में आ गई है.
ये भी पढ़ें: महिला को बुरी तरह से पीटने का मामला: हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल