शिमला: प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाने के लिए 'पोल खोल हल्ला बोल अभियान' शुरू किया (Congress started Pol Khol Halla Bol campaign) गया. शिमला कांग्रेस ने इसकी शुरुआत शुक्रवार को देर शाम कैथू वार्ड से की. जहां कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, पानी की समस्या. टूटी सड़कों सहित स्ट्रीट लाइटों के चलते लोगों को हो रही परेशानियों के चलते विरोध जताकर लोगों के सामने रखा.
खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी: इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने पोल खोल हल्ला बोल अभियान शुरू किया (Pol Khol Halla Bol campaign in shimla) है. इसके तहत लोगों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया .ये पहली बार हुआ है कि किसी सरकार ने खाने- पीने की वस्तुओं पर जीएसटी लगाया हो.
घर-घर जाकार बताएंगे नाकामियां: नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी ने किताबों और पेंसिल तक पर जीएसटी लगा दिया (Pol Khol Halla Bol campaign in Kaithu) है. इसको लेकर शिमला नगर निगम के कैथू वार्ड से अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों से जन संवाद स्थापित कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताएंगे.