ETV Bharat / city

HPU में राज्यपाल के कार्यक्रम से पहले SFI का हंगामा, सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की - हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय न्यूज

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि कार्यक्रम से पहले एसएफआई ने जमकर हंगामा किया. एसएफआई के कार्यकर्ता पुण्यतिथि कार्यक्रम में बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा और एबीवीपी कार्यकर्ता गौरव अत्री और विशाल वर्मा को बुलाए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं. कुलपति के घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई.

Himachal Pradesh University News, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:43 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि कार्यक्रम से पहले एसएफआई ने जमकर हंगामा किया. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार का घेराव किया.

एसएफआई के कार्यकर्ता पुण्यतिथि कार्यक्रम में बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा और एबीवीपी कार्यकर्ता गौरव अत्री और विशाल वर्मा को बुलाए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं. कुलपति के घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई.

सुरक्षाकर्मी जब कार्यकर्ताओं को पीछे हटाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई एसएफआई छात्र संगठन ने कुलपति पर विवि का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है.

वीडियो.

एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बीजेपी संगठन मंत्री और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बुलाना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को संघ का अड्डा बनाने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में विशेष विचारधारा के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसएफआई इस पर चुप नहीं बैठेगी. आने वाले समय में भी विरोध जारी रहेगा. अमित ठाकुर ने कहा कि वे इस मामले को लेकर कुलपति से मिले, लेकिन कुलपति तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं.

अमित ठाकुर ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की नियुक्ति को एक बार फिर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है, लेकिन अब एसएफआई की ओर से डबल बेंच के समक्ष याचिका दायर की जाएगी जिसे एसएफआई कोर्ट में लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में हालात भारत के लिए शुभ संकेत नहीं: कैप्टन अमरिंदर सिंह

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि कार्यक्रम से पहले एसएफआई ने जमकर हंगामा किया. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार का घेराव किया.

एसएफआई के कार्यकर्ता पुण्यतिथि कार्यक्रम में बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा और एबीवीपी कार्यकर्ता गौरव अत्री और विशाल वर्मा को बुलाए जाने पर आपत्ति जता रहे हैं. कुलपति के घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई.

सुरक्षाकर्मी जब कार्यकर्ताओं को पीछे हटाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई एसएफआई छात्र संगठन ने कुलपति पर विवि का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है.

वीडियो.

एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में बीजेपी संगठन मंत्री और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बुलाना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को संघ का अड्डा बनाने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में विशेष विचारधारा के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसएफआई इस पर चुप नहीं बैठेगी. आने वाले समय में भी विरोध जारी रहेगा. अमित ठाकुर ने कहा कि वे इस मामले को लेकर कुलपति से मिले, लेकिन कुलपति तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं.

अमित ठाकुर ने कहा कि वे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार की नियुक्ति को एक बार फिर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है, लेकिन अब एसएफआई की ओर से डबल बेंच के समक्ष याचिका दायर की जाएगी जिसे एसएफआई कोर्ट में लड़ेगी.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में हालात भारत के लिए शुभ संकेत नहीं: कैप्टन अमरिंदर सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.