किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला में सड़क किनारे सीवरेज पाइप लाइन फटने से सारा गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है. जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रिकांगपिओ के सब्जी मोहल्ला के रिहायशी इलाकों के बीचों-बीच गुजरने वाली सीवरेज पाइप लाइन के ऊपर बर्फ जमने और ठंड की वजह से सीवरेज की पाइप लाइन फट गई है. ऐसे में सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है और इलाके में बदबू फैल गई है.
हैरानी की बात है कि प्रशासन की ओर से मौके पर कोई कर्मचारी पाइप लाइन की जांच करने नहीं पहुंचा है. जिससे ये सीवरेज का गंदा पानी सड़कों से बहते हुए बाजार की ओर निकल रहा है.