शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सात आईएएस व राज्य सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं. चंद्र प्रकाश वर्मा को विशेष सचिव (जनजातीय विकास, राजस्व और वन) की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा वह अतिरिक्त आयुक्त जनजातीय विकास, आयुक्त विभागीय जांच के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे. विशेष सचिव (एमपीपी और पावर, एनसीईएस और वन) किरण भड़ाना अब विशेष सचिव (एमपीपी और पावर, एनसीईएस और उद्योग) भी संभालेंगी.
टेक चंद गोस्वामी को अवर सचिव (शिक्षा) तैनात किया गया है. अवकाश पर चल रहीं उप सचिव (शिक्षा) मीना शर्मा के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे. जगन्नाथ उपाध्याय को अवर सचिव (गृह) लगाया गया है. वह संयुक्त सचिव (राजस्व) सुनील वर्मा को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे. पूनम शर्मा को अवर सचिव (एसएडी एवंजीएडी) तैनात किया गया है. गीता शर्मा को पदोन्नति पर अवर सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) लगाया गया है. सुधा शर्मा पदोन्नति पर अवर सचिव (कृषि) के पद पर तैनात किया गया है.