शिमलाः कोरोना वायरस के इस संकट काल मे मंहगे दामों पर सब्जी और फल बेचने की शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही हैं. इसको देखते हुए जिला उपायुक्त सहित एसडीएम भी फील्ड में उतर कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
एडीएम प्रभा राजीव ने बुधवार को ढली सब्जी मण्डी, मशोबरा और मल्याणा में दुकानों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान जरूरी वस्तुयों और एलपीजी पेट्रोलियम अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 189 किलो खराब सब्जी और 18 दर्जन केले जब्त कर फेकवाएं हैं.
साथ ही मल्याणा में घरेलु सिलेंडर उपयोग करने पर कार्रवाई करते हुए एक सिलेंडर भी जब्त किया. उन्होंने ढली सब्जी मण्डी में मास्क न प्रयोग करने और सामाजिक दूरी को अमल में न लाने के प्रति कड़ा संज्ञान लिया. एसडीएम ने सब्जी मण्डी को इस बारे में निरंतर निगरानी व कार्रवाई करने के आदेश दिए.
उन्होंने ढली मण्डी में दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाहों को अपनाने के लिए सहयोग की भी अपील की. उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में अनियमितताएं पाई गई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस दौरान वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक अनीता ठाकुर भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर दाखिल याचिका खारिज, परिणाम घोषित करने का रास्ता साफ
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों ने की बैठक, सीएम से मांगा इस्तीफा