ETV Bharat / city

किल्बा गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर, ग्रामीणों को काम करने की मिली छूट - किन्नौर के किल्बा गांव

कुछ लोगों की ओर से सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमित जवान की ट्रैवल हिस्ट्री को घुमा-फिराकर पूरे गांव में घूमने के बारे में लिखा था. इस पर प्रशासन ने पूरे गांव की छानबीन के बाद इसे निराधार बताया है. एसडीएम ने कहा कि किल्बा गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है.

no Containment Zone in Kilba
no Containment Zone in Kilba
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 3:21 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के किल्बा गांव में बीते दिनों एक आईटीबीपी के जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. इसके बाद ग्रामीणों ने आईटीबीपी के जवान के प्रशासन से पूरी ट्रैवल हिस्ट्री ढूंढने की मांग की थी.

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस जवान को ट्रैवल हिस्ट्री को घुमा-फिराकर पूरे गांव में घूमने के बारे में लिखा था. इससे किल्बा के ग्रामीण परेशान थे, लेकिन अब प्रशासन ने पूरे गांव की छानबीन के साथ गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है.

इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों एक आईटीबीपी का जवान केरेला से किन्नौर के किल्बा गांव मे छुट्टी के लिए आया था. इसके बाद वह जवान अपने घर में ही होम क्वारंटाइन में रखा गया था. जांच में जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर इस जवान के गांव में घूमने के अफवाह फैला दी थी. एसडीएम ने कहा कि लोगों की शिकायत पर छानबीन भी की गई जिसमें कुछ नहीं पाया गया है. इस बारे में पड़ताल करने पर जवान के गांव में घूमने की बात गलत निकली है. जवान का घर भी गांव से बिल्कुल दूर है.

इसके बाद प्रशासन व किल्बा पंचायत की सलाह से इस गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. इसे लोगों अब बिना खौफ के आपने काम करने की छूट है, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. मास्क, सामाजिक दूरी के नियम व हाथों को साफ रखना जरूरी है.

बता दें कि कुछ लोगों द्वारा फैलाए गई अफवाहों का बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से जवान की ओर से गांव के अंदर आने के सूचना पर छानबीन करने की मांग रखी थी लेकिन जवान गांव के अंदर व अपने परिवार के सम्पर्क में नहीं आया था जिसके बाद प्रशासन ने इस गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है.

ये भी पढ़ें- सेब मंडी में आम लोगों की एंट्री बंद, आढ़तियों और बागवानों के बनेंगे आई कार्ड: DC

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के किल्बा गांव में बीते दिनों एक आईटीबीपी के जवान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. इसके बाद ग्रामीणों ने आईटीबीपी के जवान के प्रशासन से पूरी ट्रैवल हिस्ट्री ढूंढने की मांग की थी.

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस जवान को ट्रैवल हिस्ट्री को घुमा-फिराकर पूरे गांव में घूमने के बारे में लिखा था. इससे किल्बा के ग्रामीण परेशान थे, लेकिन अब प्रशासन ने पूरे गांव की छानबीन के साथ गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है.

इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्द्र शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों एक आईटीबीपी का जवान केरेला से किन्नौर के किल्बा गांव मे छुट्टी के लिए आया था. इसके बाद वह जवान अपने घर में ही होम क्वारंटाइन में रखा गया था. जांच में जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

वीडियो रिपोर्ट.

इसके बाद कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर इस जवान के गांव में घूमने के अफवाह फैला दी थी. एसडीएम ने कहा कि लोगों की शिकायत पर छानबीन भी की गई जिसमें कुछ नहीं पाया गया है. इस बारे में पड़ताल करने पर जवान के गांव में घूमने की बात गलत निकली है. जवान का घर भी गांव से बिल्कुल दूर है.

इसके बाद प्रशासन व किल्बा पंचायत की सलाह से इस गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. इसे लोगों अब बिना खौफ के आपने काम करने की छूट है, लेकिन उन्हें सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. मास्क, सामाजिक दूरी के नियम व हाथों को साफ रखना जरूरी है.

बता दें कि कुछ लोगों द्वारा फैलाए गई अफवाहों का बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से जवान की ओर से गांव के अंदर आने के सूचना पर छानबीन करने की मांग रखी थी लेकिन जवान गांव के अंदर व अपने परिवार के सम्पर्क में नहीं आया था जिसके बाद प्रशासन ने इस गांव को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया है.

ये भी पढ़ें- सेब मंडी में आम लोगों की एंट्री बंद, आढ़तियों और बागवानों के बनेंगे आई कार्ड: DC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.