ETV Bharat / city

हिमाचल में 21 सितंबर तक स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी

प्रदेश में अब 21 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखे का फैसला किया गया है. इसको लेकर राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने आदेश जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना मामलों का ग्राफ कम होने के बाद स्कूल खोलने को लेकर सीएम जयराम ठाकुर के साथ बैठक कर फैसला किया जाएगा.

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:16 PM IST

हिमाचल
हिमाचल

शिमला: हिमाचल में स्कूल 21 सितंबर तक बंद रहेंगे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने सोमवार इस संबंध में लिखित निर्देश जारी किए गए. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार ने एक सप्ताह और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है. पहले सरकार ने 14 सिंतबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था. इस दौरान भी शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे.

मंगलवार को नवीं से बारहवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का आखिरी दिन है. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में बंद पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे. हालांकि, बीते माह सरकार ने 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन कोविड के मामले सामने आने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा था.

हालांकि, अभी भी करोना के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्राभावित हो रही है. ऑनलाइन कक्षाओं से छात्रों को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसे में कई अभिवावकाें और निजी स्कूलों की ओर से भी स्कूल खोलने की मांग की जा रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर कोरोना के केस कम होंगे तो सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :यादों के झरोखे से: जब शिमला आए मिसाइल मैन कलाम और हिमाचल को दिए थे विकास के नौ मंत्र

शिमला: हिमाचल में स्कूल 21 सितंबर तक बंद रहेंगे. राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने सोमवार इस संबंध में लिखित निर्देश जारी किए गए. कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से सरकार ने एक सप्ताह और विद्यार्थियों को स्कूलों में नहीं बुलाने का फैसला लिया है. पहले सरकार ने 14 सिंतबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था. इस दौरान भी शिक्षक पहले की तरह स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे.

मंगलवार को नवीं से बारहवीं कक्षा की फर्स्ट टर्म परीक्षाओं का आखिरी दिन है. इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण हिमाचल में बंद पड़े स्कूलों को खोलने को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा. शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी ही स्कूलों में जा रहे. हालांकि, बीते माह सरकार ने 10वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की थी, लेकिन कोविड के मामले सामने आने के कारण स्कूलों को बंद करना पड़ा था.

हालांकि, अभी भी करोना के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई प्राभावित हो रही है. ऑनलाइन कक्षाओं से छात्रों को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. ऐसे में कई अभिवावकाें और निजी स्कूलों की ओर से भी स्कूल खोलने की मांग की जा रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर कोरोना के केस कम होंगे तो सरकार स्कूलों को खोलने पर विचार करेगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :यादों के झरोखे से: जब शिमला आए मिसाइल मैन कलाम और हिमाचल को दिए थे विकास के नौ मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.