किन्नौर: प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल के लंबे समय के बाद अब स्कूल व कॉलेज को खोलने का निर्णय लिया है. प्रदेश के अन्य इलाकों में अब स्कूल खोले गए हैं लेकिन जिला किन्नौर में फिलहाल 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
15 फरवरी को खुलेंगे स्कूल
दरअसल जिला में बर्फबारी के चलते सर्दियों की छुट्टीयां अभी खत्म नहीं हुई है. ऐसे में शिक्षा विभाग किन्नौर स्कूलों को 15 फरवरी से पूर्व सेनिटाइज करने में लग गया है. वहीं, स्कूलों में छात्रों के बैठने के स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल की तैयारी की जा रही है.
छात्रों को रखनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग
इस संदर्भ में जिला किन्नौर के शिक्षा विभाग के निरीक्षण संवर्ग प्रधानाचार्य पदम् बिष्ट ने कहा कि पूरे जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों का उन्होंने पूर्णतः निरीक्षण किया है. सभी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के एहतिहात पर सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश भी दिए है कि किन्नौर में 15 फरवरी के बाद स्कूल खोले जाएंगे. ऐसे में सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाए.
मास्क के बिना कक्षा में नहीं मिलेगा प्रवेश
इसके अलावा कक्षाओं में बच्चों को बिना मास्क के प्रवेश न करवाए. स्कूल के प्रवेश द्वार पर हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करना आवश्यक रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसे लक्षण वाले स्कूली बच्चों को अभिभावक नजदीकी चिकित्सा जांच करवाए और स्कूल प्रबंधन को भी इसकी सूचना दे. उन्होंने कहा कि जिला के अधिकतर स्कूलों में बच्चों की संख्या अन्य जिलों के मुकाबले कम है. ऐसे में स्कूल प्रबंधन को बच्चों के निरीक्षण करने में समस्याएं नहीं आएगी.
दूरदराज क्षेत्रों में छात्रों को पेश आई दिक्कतें
बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक सभी स्कूल बंद होने के कारण कई दूरदराज क्षेत्रों में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में भी कई दिक्कतें आई हैं. ऐसे में जिला के अधिकतर अभिभावक भी स्कूल खुलने के इंतजार में है लेकिन जिला में ठंड के चलते 15 फरवरी के बाद ही स्कूल खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए है.
ये भी पढ़ें- टौणीदेवी में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत रैली का आयोजन, पूर्व CM भी रहे मौजूद