ETV Bharat / city

'सामना' में कंगना व BJP पर निशाना, अभिनेत्री को सुरक्षा, हिरासत में तिरंगा फहराने वाले

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 6:51 PM IST

तिरंगे को लेकर जम्मू-कश्मीर में हुए विवाद पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और बीजेपी पर निशाना साधा है. 'सामना' ने अपने लेख में इस बात को केंद्र की बीजेपी सरकार की हार बताया. लेख के अंत में सामना ने लिखा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को लाल चौक पर तिरंगा न फहराए जाने पर संताप करना चाहिए.

saamna editorial on kangana
saamna editorial on kangana

शिमलाः जम्मू-कश्मीर में तिरंगे झंडे को लेकर हुए विवाद पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और बीजेपी पर निशाना साधा है. 'सामना' ने अपने खबर के शीर्षक में लिखा है- 'अभिनेत्री को सुरक्षा, तिरंगा असुरक्षित!…कश्मीर की हार'.

शिवसेना ने मुखपत्र में छापी गई इस खबर में अभिनेत्री का नाम न लेते हुए लिखा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक ओर अभिनेत्री को सुरक्षा दी है और वहीं, दूसरी ओर कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने गए तीन बीजेपी की कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है और वहां पर सीधा केंद्र का शासन है. इन हालातों में भी लाल चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ता झंडा नहीं फहरा सके.'

'सामना' ने अपने लेख में इस बात को केंद्र की बीजेपी सरकार की हार बताया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि लाल चौक पर तिरंगा लहराने का विरोध क्यों किया गया. इसका जवाब देश को दिया जाना चाहिए.

आगे उन्होंने लिखा है कि मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर कहने वाली अभिनेत्री को केंद्र सरकार सुरक्षा कवच दिया गया, लेकिन कश्मीर में भारत माता के सम्मान में तिरंगा फहराने वाले युवकों खींचकर ले जाया गया.

'सामना' में कहा गया है कि युवकों को सुरक्षा देने के बजाय हिरासत में लिया गया, जिसका अर्थ ये है कि जम्मू-कश्मीर में अब भी हुक्मबाज बाहरी हैं या कोई और हैं.

'सामना' में आगे लिखा गया है कि मुंबई में आज भी तिरंगा लहरा रहा है और जम्मू-कश्मीर की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि जहां पाकिस्तान समर्थकों की मर्जी चलती है, वहां पर तिरंगे का अपमान होता है. लेख के अंत में लिखा गया है, अभिनेत्री कंगना रनौत को लाल चौक पर तिरंगा न फहराए जाने पर संताप करना चाहिए और असली मर्दानगी और मर्दानी वहीं पर हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक में 26 अक्टूबर, सोमवार को तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को तिरंगा फहराने के लिए हिरासत में लिया गया था. इसी को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में अब बीजेपी और कंगना रनौत पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में आईं कंगना, महिला आयोग से की न्याय दिलाने की अपील

ये भी पढ़ें- कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए BMC ने खर्च किए 82 लाख, एक्ट्रेस ने साधा निशाना

शिमलाः जम्मू-कश्मीर में तिरंगे झंडे को लेकर हुए विवाद पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और बीजेपी पर निशाना साधा है. 'सामना' ने अपने खबर के शीर्षक में लिखा है- 'अभिनेत्री को सुरक्षा, तिरंगा असुरक्षित!…कश्मीर की हार'.

शिवसेना ने मुखपत्र में छापी गई इस खबर में अभिनेत्री का नाम न लेते हुए लिखा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक ओर अभिनेत्री को सुरक्षा दी है और वहीं, दूसरी ओर कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराने गए तीन बीजेपी की कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है और वहां पर सीधा केंद्र का शासन है. इन हालातों में भी लाल चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ता झंडा नहीं फहरा सके.'

'सामना' ने अपने लेख में इस बात को केंद्र की बीजेपी सरकार की हार बताया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि लाल चौक पर तिरंगा लहराने का विरोध क्यों किया गया. इसका जवाब देश को दिया जाना चाहिए.

आगे उन्होंने लिखा है कि मुंबई को पाक अधिकृत कश्मीर कहने वाली अभिनेत्री को केंद्र सरकार सुरक्षा कवच दिया गया, लेकिन कश्मीर में भारत माता के सम्मान में तिरंगा फहराने वाले युवकों खींचकर ले जाया गया.

'सामना' में कहा गया है कि युवकों को सुरक्षा देने के बजाय हिरासत में लिया गया, जिसका अर्थ ये है कि जम्मू-कश्मीर में अब भी हुक्मबाज बाहरी हैं या कोई और हैं.

'सामना' में आगे लिखा गया है कि मुंबई में आज भी तिरंगा लहरा रहा है और जम्मू-कश्मीर की ओर इशारा करते हुए कहा गया है कि जहां पाकिस्तान समर्थकों की मर्जी चलती है, वहां पर तिरंगे का अपमान होता है. लेख के अंत में लिखा गया है, अभिनेत्री कंगना रनौत को लाल चौक पर तिरंगा न फहराए जाने पर संताप करना चाहिए और असली मर्दानगी और मर्दानी वहीं पर हैं.

बता दें कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक में 26 अक्टूबर, सोमवार को तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को तिरंगा फहराने के लिए हिरासत में लिया गया था. इसी को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में अब बीजेपी और कंगना रनौत पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- मालवी मल्होत्रा के सपोर्ट में आईं कंगना, महिला आयोग से की न्याय दिलाने की अपील

ये भी पढ़ें- कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए BMC ने खर्च किए 82 लाख, एक्ट्रेस ने साधा निशाना

Last Updated : Oct 28, 2020, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.