शिमला: प्रदेश में रविवार से हो रही बारिश ने कई जिलों में कहर बरपाया है. आलम ये है कि प्रदेश में कही बादल फटे तो, कही घरों में पानी और सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन हुआ.
बारिश की वजह से प्रदेश में लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे 255 सड़कें बंद हो गई हैं. सबसे ज्यादा सड़कें मंडी में बंद हुई हैं, जिससे123 सडकों पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. इसके अलावा शिमला जोन की 89 सड़कें, कांगड़ा में 26 सड़कें और हमीरपुर में 17 सड़कें बारिश की वजह से अवरुद्ध हुई है.
बारिश की वजह से चंडीगढ़-मनाली, जालंधर-धर्मपुर और हिंदुस्तान-तिब्बत एनएच भी काफी देर तक बंद रहा. हालांकि सड़कें बंद होने की सूचना मिलते ही लोकनिर्माण विभाग द्वारा मलबा हटाने के लिए मशीन को भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की बीते दिन से बारिश से लोकनिर्माण विभाग को काफी नुकसान हुआ है. साथ ही कई जिलों की सड़कें बंद हो गई हैं, लेकिन सड़कों को बहाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को पर्यटन स्थलों पर चौकसी बनाए रखने और एडवायजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.