किन्नौर: जिला के निचार तहसील के टापरी बाजार से साथ लगते NH-5 पर हुए भूस्खलन और लगातार हो रही बारिश के कारण रिशाल गांव को खतरा बना हुआ है. पहाड़ी से चट्टानों के गिरने और मिट्टी के रिसाव के कारण रिशाल के लोग खौफजदा हैं.
बता दें कि किन्नौर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह खतरा बना हुआ है. टापरी बाजार के समीप बसे रिशाल गांव पहाड़ी से बीच-बीच में पत्थर गिर रहे थे जो 8 अगस्त को हुई बारिश के दौरान पहाड़ी से पूरी तरह चट्टान व मिट्टी का रिसाव होकर एनएच-पांच पर आ गिरे.
रिशाल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार व जिला प्रशासन ने समय रहते रिशाल गांव के साथ धंस रही पहाड़ी पर सुरक्षा दीवार नहीं लगाई तो लगभग 60 रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है.
ग्रामिणों का आरोप है कि सरकार व प्रशासन को बार-बार लिखित व मौखिक रूप से इस समस्या का बताने के बावजूद सरकार ने इस खतरे पर कोई ध्यान नहीं दिया है.