ETV Bharat / city

किन्नौर के टापरी में भूस्खलन से रिशाल गांव को खतरा, खौफ में ग्रामीण

जिला के निचार तहसील के टापरी बाजार के साथ लगते गांव रिशाल में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. लोगों ने सरकार से दीवार लगाने की मांग की है.

Rishala village
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 3:31 PM IST

किन्नौर: जिला के निचार तहसील के टापरी बाजार से साथ लगते NH-5 पर हुए भूस्खलन और लगातार हो रही बारिश के कारण रिशाल गांव को खतरा बना हुआ है. पहाड़ी से चट्टानों के गिरने और मिट्टी के रिसाव के कारण रिशाल के लोग खौफजदा हैं.

बता दें कि किन्नौर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह खतरा बना हुआ है. टापरी बाजार के समीप बसे रिशाल गांव पहाड़ी से बीच-बीच में पत्थर गिर रहे थे जो 8 अगस्त को हुई बारिश के दौरान पहाड़ी से पूरी तरह चट्टान व मिट्टी का रिसाव होकर एनएच-पांच पर आ गिरे.

रिशाल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार व जिला प्रशासन ने समय रहते रिशाल गांव के साथ धंस रही पहाड़ी पर सुरक्षा दीवार नहीं लगाई तो लगभग 60 रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

ग्रामिणों का आरोप है कि सरकार व प्रशासन को बार-बार लिखित व मौखिक रूप से इस समस्या का बताने के बावजूद सरकार ने इस खतरे पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

किन्नौर: जिला के निचार तहसील के टापरी बाजार से साथ लगते NH-5 पर हुए भूस्खलन और लगातार हो रही बारिश के कारण रिशाल गांव को खतरा बना हुआ है. पहाड़ी से चट्टानों के गिरने और मिट्टी के रिसाव के कारण रिशाल के लोग खौफजदा हैं.

बता दें कि किन्नौर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह खतरा बना हुआ है. टापरी बाजार के समीप बसे रिशाल गांव पहाड़ी से बीच-बीच में पत्थर गिर रहे थे जो 8 अगस्त को हुई बारिश के दौरान पहाड़ी से पूरी तरह चट्टान व मिट्टी का रिसाव होकर एनएच-पांच पर आ गिरे.

रिशाल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार व जिला प्रशासन ने समय रहते रिशाल गांव के साथ धंस रही पहाड़ी पर सुरक्षा दीवार नहीं लगाई तो लगभग 60 रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है.

ग्रामिणों का आरोप है कि सरकार व प्रशासन को बार-बार लिखित व मौखिक रूप से इस समस्या का बताने के बावजूद सरकार ने इस खतरे पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

Intro:जनजातीय जिला किन्नौर के निचार तहसील के टापरी बाज़ार से पच्चास मीटर आगे एनएच पांच के ठीक ऊपरी तरफ लगातर बारिश के चलते चट्टानों और पहाड़ी से मिट्टी के रिसाव होने के कारण टापरी के ऊपरी तरफ रिशाल गाँव को खतरा बना हुआ है। बता दे कि किन्नौर में बारिशों के चलते जगह जगह खतरा बना हुआ है..Body:टापरी बाजार के समीप बसे इस गाँव मे बीते एक वर्ष से रिशाल गाँव के समीप इस पहाड़ी से बीच बीच में पत्थर गिर रहे थे जो आठ अगस्त के दिन हुए बारिश के दौरान पहाड़ी से पूरी तरह चट्टान व मिट्टी का रिसाव होकर एनएच पांच लर गिरा और जिसकारण एनएच पांच पर भी खतरा बना हुआ है,रिशाल गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकार व जिला प्रशासन ने समय रहते रिशाल गाँव के साथ धंस रहे पहाड़ी पर सुरक्षा दीवार नही लगाए तो लगभग 60 रिहायशी मकानों के गिरने का खतरा बना हुआ है Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से सरकार व प्रशासन को बार बार लिखिति व मौखिक रूप से इस विषय को बताया गया लेकिन अभी तक किसी ने इस खतरे पर सुध नही लिया है हर दिन टापरी समीप बसे इस गाँव के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है कि यदि तेज़ बारिश हो गयी तो रिहायशी मकान एनएच पर आ सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.